Hindi

तापसी पन्नू से भी ज्यादा हॉट और ग्लैमरस हैं उनकी बहन शगुन पन्नू देखें तस्वीरें

बॉलीवुड और टॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस तापसी पन्नू के बेहतरीन एक्टिंग के तो लाखों करोड़ों दिवाने हैं तापसी की दमदार एक्टिंग और अदाओं का टॉलीवुड में ही नही बॉलीवुड में भी लोग लोहा मान चुके हैं। बहरहाल आप तापसी को तो बखूबी जानते हैं लेकिन तापसी की बहन के बारे में क्या आप जानते हैं। तापसी की बहन शगुन भले ही अपनी बड़ी बहन जैसी एक्ट्रेस नही हैं लेकिन शगुन पन्नू भी बेहद हॉट और खूबसूरत हैं।

पिछले कुछ समय में तापसी नें एक से बेहतर एक फिल्में की हैं जिनमें पिंक, नाम शबाना से लेकर जुड़वा 2 जैसी फिल्में शामिल हैं तापसी की इन सभी फिल्मों नें बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है।

https://www.instagram.com/p/BdWsy1IFukb/?taken-by=shagun_pannu

तापसी की बहन शगुन की फैन फोलोविंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है। दिल्ली की रहने वाली शगुन अपनी दीदी तापसी के बेहद करीब हैं और तापसी पन्नू की हर फिल्म को सोशल मीडिया पर प्रमोट भी करती रहती हैं। शुगन नें हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में शगुन अपने दोस्तों के साथ कार में बैंठी हैं और एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपने दीदी के गानें का प्रमोशन करती नज़र आ रहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/BcPPsR7lgd9/?taken-by=shagun_pannu

शगुन पेशे से वेडिंग प्लैनर हैं और अक्सर ही ग्लैमर से दूर रहना पसंद करती हैं।

https://www.instagram.com/p/BZltW6pFgX3/?taken-by=shagun_pannu

शगुन को लेकर खबरें आईं थीं की तापसी पन्नू जल्द शगुन को बॉलीवुड में एंट्री दिला सकती हैं।

https://www.instagram.com/p/BWqJxUrlhF7/?taken-by=shagun_pannu

शगुन को ट्रैवलिंग का काफी शौक है और उन्हें जब भी समय मिलता है वो घूमने फिरने निकल पड़ती हैं शगुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन इंटरनेंट पर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वैसे शगुन को भले ही फिल्मों में आने का शौक नही है लेकिन उन्हें फिल्में देखने का काफी शौक है शगुन के पसंदीदा एक्टर अमिताभ बच्चन हैं साथ ही शगुन को पिज्ज़ा और कॉफी का भी बेहद शौक है।

Show More

Related Articles

Back to top button