Hindi

मलाइका की मां के बर्थ डे पर पहुंचे अरबाज़ परिवार ने की प्यार की बौछार

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सफल जोड़ियों की लिस्ट में शुमार मलाइका अरोरा और अरबाज़ खान का भले ही तलाक हो चुका है लेकिन मलाइका का परिवार अब भी अरबाज़ को अपने दिल के बेहद करीब मानता है ।

इन तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है । गौरतलब है की मलाइका और अरबाज़ की 17 साल की शादी पिछले ही साल टूट गई औऱ दोनों का तलाक हो चुका है ।

मलाइका और अरबाज़ की शादी को बचाने के लिए खान और अरोरा दोनों ही परिवार वालों ने काफी कोशिशें कीं लेकिन  लाख कोशिशों के बाद भी दोनों के बीच सुलह नही हो सकी और  बॉलीवुड का ये कपल आपसी सहमती से बीते साल अलग हो गया ।

तलाक के बाद भी मलाइका के परिवार और अरबाज़ के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं यही वजह है की तलाक के बाद साल 2017 की शुरूआत और नए साल का जश्न मनाने अरबाज़ मलाइका के परिवार के साथ गोवा पहुंचे थे ।

मलाइका और अरबाज़ का रिश्ता भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन तलाक के बाद भी दोनों एक दूसरे की फैमिली के साथ हर खास मौको पर दिखाई देते हैं हालही में मलाइका की मां का जन्मदिन था इस खास मौके पर मलाइका के पूरे परिवार के साथ अरबाज़ भी पार्टी में शामिल हुए ।

मलाइका की बहन अमृता अरोरा और उनकी मां के साथ अरबाज़ की तस्वीरों को देखकर आप समझ सकते हैं की अरबाज़ मलाइका की फैमिली के लिए कितने मायने रखते हैं ।

वहीं इस पूरी पार्टी के दौरान मलाइका और अरबाज़ नें बड़ी ही कुशलता से अपने बीच की दूरी को बनाए रखा ।

आपको याद होगा की तलाक के कुछ महीनों पहले से ही दोनों के अलग होने की खबरें बॉलीवुड गलियारों में चल रहीं थीं लेकिन दोनों नें इस मामले में मीडिया के सामने कोई बात नही की थी ।

लेकिन बीते साल तलाक के कुछ समय पहले मलाइका और अरबाज़ दोनों नें ही अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया में ये स्टेटमेंट जारी किया था की दोनों नें अपने रिश्ते को सही करने और एक नई शुरूआत करने की बहुत कोशिश की ।

लेकिन बात नही बन पाई इस लिए दोनों आपसी सहमती से अलग हो रहे हैं ।

ज्ञात हो की मलाइका और अरबाज़ का एक बेटा अरहान खान हैं जो फिलहाल मलाइका के साथ ही रहते हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button