Hindi

तमन्ना के काम पर गुस्साए फैन नें खुलेआम अभिनेत्री को मारा जूता, पुलिस नें किया गिरफ्तार

बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया नें साउथ में ही नही बलकी बॉलीवुड में भी कई फिल्में कीं हैं लेकिन तमन्ना को साउथ में जितनी सफलता मिली बॉलीवुड में वैसी नही मिल सकी वैसे भले ही बॉलीवुड में तमन्ना का फिल्मी करियर कुछ खास नही रहा लेकिन दक्षिण भारतीय सिनेमा में तमन्ना नें कई सुपर हिट फिल्में की हैं। हिंदी फिल्मों की बात करें तो हिंदी फिल्मों में तमन्ना बाहुबली में तो नज़र आईं लेकिन ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी तमन्ना को बाहुबली 2 में कोई खास रोल नही मिला।

इस बात को लेकर तमन्ना फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली से नाराज़ भी हुईं थीं। तमन्ना बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं लेकिन इसके बाद भी बॉलीवुड में उन्हें कोई खास पहचान नही मिल सकी ना ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में कोई खास कमाल दिखा पाईं।

तमन्ना की कई तमिल और तेलुगू फिल्में सुपर हिट रहीं और तमन्ना वहां की फेमस एक्ट्रेस भी हैं लेकिन बॉलीवुड में तमन्ना को कोई खास काम नही मिलने से तमन्ना के कई फैंस बेहद निराश हुए। खुदको इस अभिनेत्री का सबसे बड़ा फैन बताने वाले एक सनकी फैन नें तमन्ना के काम से नाराज़ होकर खुलेआम उनपर जूता फेंका गनीमत रही की तमन्ना को जूता नही लगा बलकी एक सुरक्षा कर्मचारी को जूता लग गया।

दरअसल हालही में तमन्ना एक ज्वैलरी ब्रांड के शो रूम उदघाटन के लिए पहुंची थीं जहां उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस की अच्छी खासी भीड़ दिखी इन्हीं भीड़ में से निकल कर एक शख्स नें तमन्ना के उपर जूता फेंक दिया। आरोपी शख्स को पुलिस नें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस नें बताया की आरोपी ग्रेजूएट है और खुदको तमन्ना का बहुत बड़ा फैन बता रहा है। तमन्ना भाटिया के एक्टिंग करियर और बॉलीवुड में उनके काम से आरोपी बेहद दुखी और निराश था जिसकी वजह से उसने गुस्से में तमन्ना भाटिया पर जूता फेंका।

Show More

Related Articles

Back to top button