तनुश्री ने राज ठाकरे की पार्टी “मनसे” की तुलना ISIS से की, कहा- “गुंडा पार्टी”
नाना पाटेकर और तनुश्री विवाद में हर रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने नए बयान में यह कहा, “चारों आरोपियों नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंक और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी के अलावा सेट मौजूद-नामौजूद समर्थकों के द्वारा भी एक झूठ फैलाया जा रहा है. MNS पार्टी जिसने मुझ पर हमला करने के लिए भीड़ को बुलाया था उनके द्वारा भी यह झूठ फैलाया गया था.”
तनुश्री ने कहा कि उनके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी तरफ से भीड़ को उकसाने के लिए कोई गतिविधि की गई थी और मेरी मीडिया के साथ गुप्त बातचीत हुई थी. तनु ने कहा कि उनके बारे में यह झूठ फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस झूठ में फंस कर भ्रमित मत होइएगा. मैं सभी से निवेदन करूंगी की पुराने वीडियो निकालें और उन्हें देखें.
तनुश्री ने मनसे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “MNS सिर्फ एक पार्टी नहीं है बल्कि अल-कायदा और ISIS की तरह एक विचारधारा हैं. वो घातक हैं, सांप्रदायिक हैं, असहिष्णु हैं और किसी भी संस्था का कोई भी व्यक्ति यह बात कह सकता है. इसलिए कृपया नतीजे तक पहुंचने से पहले तथ्यों को जांच लें.”