Hindi

ड्रग रैकेट में फंसे बाहुबली -2 एक्टर पी सुब्बाराजू जानें क्या है पूरा मामला

बाहुबली 2 एक्टर पी सुब्बाराजू का नाम ड्रग रैकेट में सामने आया है शुक्रवार 21 जुलाई को इस केस में पी सुब्बाराजू का नाम सामने आने के बाद सुब्बाराजू एक्साइज एंड प्रोहीबिशन डिपार्टमेंट के एस आई टी के सामने पेश हुए पी सुब्बाराजू से कई घंटों तक इस मामले में पूछताछ की। आपको बता दें की  अब तक इस मामले में तेलुगू सिनेमा के 12 अभिनेताओं का नाम सामने आया है।

सुब्बाराजु बाहुबली -2 में कुमार वर्मा के रोल में दिखाई दे चुके हैं । हैदराबाद ड्रग रैकेट में फंसे सुब्बाराजू के अलावा इस मामले में दो दिन पहले तेलुगू फिल्मेकर पुरी जग्नाध को एसआईटी टीम नें गिरफ्तार किया था जिनसे तकरीबन 10 घंटे तक पूछताछ की गई।

तेलुगू फिल्म निर्देशक पुरी जग्नाध लोफर, बिज़नेस मैन, बद्री, गोलीमार जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं

पी सुब्बाराजू, पुरी जग्नाध, जैसे तेलुगू सिनेमा के कलाकारों में  साउथ फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर श्याम नायडू का भी नाम सामने आया है 20 जुलाई को हैदराबाद ड्रग रैकेट मामले में एसआईटी टीम ने  श्याम नायडू से तकरीबन 6 घंटों तक पूछताछ की।

 

 जानिए क्या है ड्रग रैकेट का पूरा मामला –

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीते कुछ हफ्तो से LSD और MDMA जैसे हैवी ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी  इन ड्रग्स को बाकयदा फोन कर और वाट्सएप के जरिए डील कर सप्लाई किया जा रहा था  इसी महीने की 4 जुलाई को इस पूरे ड्रग रैकेट की छानबीन शुरू की गई जिसमें कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुछ सिम कार्ड्स बरामाद किए गए आरोपियों से पास पाए गए इन सिम कार्ड्स में तकरीबन 1500  मोबाइल नंबर सामने आए हैं जिनमें साउथ सिनेमा और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के  तकरीबन 25 नामचित हस्तियों के नाम भी शामिल है । इन ड्रग्स की सप्लाई आरोपी कोर्ट वर्ड के जरिए करते थे उदाहरण के तौर पर  शिवा, सनशाइन जैसे नाम इन ड्रग्स के कोर्ट वर्ड होते थे। ड्रग मामले में फंसे पुरी जग्नाध के डीएन सैंपल फॉरेंसिक लैब में भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

इस मामले में इन सभी तेलुगू कलाकारों नें मीडिया के सामने अब तक कोई बयान नही दिया है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button