Hindi

डॉक्टर की लापारवाही से खराब हुई बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की प्लास्टिक सर्जरी दिखने लगीं ऐसी

सालों पहले जब फिल्मों में कोई आइटम डांस दिखाई देता था तो घर के बड़े-बुजुर्ग जानबूझकर चैनल बदल देते थे। ताकि बच्चे आइटम डांस ना देखें और उनपर ऐसे डांस का कोई गलत असर ना पड़े। बच्चों की मानसिकता भी यही हो जाती थी कि इस आइटम डांस में कुछ ना कुछ गलत ही दिखाई देता होगा।

ऐसे गानों को तब अश्लील और गंदा कहा जाता था। अब ऐसे में आइटम गानों में डांस करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था। जाहिर सी बात है ऐसे समय में आइटम गर्ल को भी अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती थी अच्छी डांस परफॉर्मेंस देने के लिए जिन्हें सालों साल लोग याद रखते थे।

आपको याद होगा साल 2002 में आई फिल्म ‘रोड’ का  आइटम सांग ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करे’ उस दौर के सुपरहिट गानों में शामिल था। इस गानें में  अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देने वाली आइटम गर्ल को भी लोगों ने बखूबी पसंद किया था। आइए आज उसी आइटम गर्ल को देखते हैं जो कभी बॉलीवुड की सबसे चर्चित आइटम गर्ल की लिस्ट में शामिल थी। आज हम बात करने जा रहे हैं फिल्म एक्ट्रेस कोयेना मित्रा की काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूर कोयना मित्रा अब कहां हैं और क्या कर रहीं इस बारे में किसी को नही पता. कोयना मित्रा नें अपने फिल्मी करियर की शुरूआत रोड फिल्म के गाने खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगें के साथ ही की थी।

बॉलीवुड खलनायक संजय दत्त के साथ भी रोमांस कर चुकी हैं कोएना मित्रा

संजय दत्त की फिल्म मुसाफिर का गाना साकी-साकी तो आपको याद ही होगा साकी-साकी फिल्म मुसाफिर का ये गाना काफी लंबे समय तक पार्टी का थीम सांग भी हुआ करता था। इस गानें में संजय दत्त के साथ कोएना मित्रा रोमांस करते नज़र आईं थीं।

प्लास्टिक सर्जरी के बाद ऐसे दिखने लगीं कोएना मित्रा पहचान पाना मुश्किल

चेहरे को शेप में लाने के लिए सर्जरी करवाने वाली कोएना मित्रा के आइटम सांग भले ही दर्शकों नें काफी पसंद किया था लेकिन कोएना मित्रा को बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नही मिल सकी।

नाक और होठों की सर्जरी के बाद बिगड़ गया कोएना का लुक

बेहद कम लोग यह बात जानते हैं की कोएना एक्टिंग के अलावा अपनी बेहतरीन डांस परफार्मेंस के लिए भी जानी जाती थीं लेकिन कोएना की सर्जरी के बाद उनके फीचर्स की वजह से उन्हें फिल्म निर्माता और निर्देशकों नें फिल्मों में काम देने से मना कर दिया।

डॉक्टर्स की लापारवाही से खराब हुई थी सर्जरी

एक इंटरव्यू के दौरान कोएना नें इस बात का खुलासा किया था कि डॉक्टरों नें उनकी प्लास्टिक सर्जरी खराब की है जिसकी वजह से उन्हें काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन कोएना नें हार नही मानी और वो अब खुलकर बिना किसी बात की फिक्र किए घर से बाहर निकलती हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button