Bigg BossHindi

डीजे वाले बाबू की इस लड़की ने पहली बार बिकनी में किया डांस, विडियो ने मचा दिया तहलका

इन दिनों बिकिनी तस्वीरों का जमावड़ा सा लग गया है. आए दिन कोई ना कोई अपनी बिकिनी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है और फिर खबरों का हिस्सा बन जाता है.

https://www.instagram.com/p/Bj9i-f3HgV_/?taken-by=natasastankovic__

इस लिस्ट में नई एंट्री बिग बॅास 8 की विदेशी कंटेस्टेंट और डीजे वाले बाबू की स्टार नताशा स्तांकोविक की हुई है, बाद में प्रकाश झा की फ़िल्म सत्याग्रह में दिखाई दीं.

https://www.instagram.com/p/Bh8irZNFpfP/?taken-by=natasastankovic__

नताशा हर बार अपने इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं,इस बार उन्होंने बिकिनी में अपना वीडियो शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/Bk0EqBbl48O/?taken-by=natasastankovic__

इन दिनों नताशा मॉरीशश में हैं। जहां पर वह अपना वेकेशन एंजॅाय कर रही हैं. इस वीडियो में नताशा बिकिनी में बोल्ड डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि बिग बॅास के बाद नताशा को अधिक फेम हासिल नहीं हुआ.

https://www.instagram.com/p/Bf5GPBeFQdQ/?taken-by=natasastankovic__

लेकिन डीजे वाले बाबू सांग ने उन्हें काफी लोकप्रियता दी है. नताशा एक सर्बियन मॅाडल हैं। वह अपने काम से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bb8xvlbFAMV/?taken-by=natasastankovic__

उनका नाम ये हैं मोहब्बतें के रोमी यानी कि एली गोनी से भी जुड़ा था. फिलहाल उन दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button