Hindi

टूट गई अनुष्का-प्रभास की जोड़ी अनुष्का का बढ़ा हुआ वजन बनी वजह साहों से बाहर हुईं अनुष्का

बाहुबील 2 में बाहुबली और देवसेना की जोड़ी साउथ ही नही बल्की बॉलीवुड में भी सबसे खूबसूरत जोड़ी मानी जाती है दोनों नें अब तक 4 फिल्में एक साथ की हैं और सभी फिल्मों में दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री नें इस जोड़े को दर्शकों का चहिता बना दिया  इसमें कोई दो राय नही की अनुष्का-प्रभास दोनों एक दूसरे के सबसे करीबी और अच्छे दोस्त हैं दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन की केमेस्ट्री ही इतनी अच्छी है जिस वजह से दोनों की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर भी दर्शकों का दिल जीत लेती है अनुष्का-प्रभास एक बार फिर से फिल्म साहो में दिखाई देने वाले थे लेकिन दोनों की जोड़ी फिल्म में आने से पहले ही टूट गई ।

अनुष्का और प्रभास साउथ सिनेमा के दोनों लोकप्रिय सितारे एक साथ अपनी इस पांचवी फिल्म साहो में दिखाई देने वाले थे लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी हो पाती इससे पहले ही फिल्म से अनुष्का को बाहर कर दिया गया है और अब उनकी जगह किसी दूसरी हिरोइन की तलाश हो रही है प्रभास के साथ इस फिल्म में अब अनुष्का नही बलकी उनकी जगह अब कोई और नज़र आएंगी ।

दरअसल अनुष्का के फिल्म से बाहर होने की वजह उनका बढ़ा हुआ वज़न है जो उन्होनें फिल्म बाहुबली 2 के लिए बढ़ाया था साहो में अनुष्का को एक स्लिम ट्रिम और बोल्ड अवतार में दिखाई देना था लेकिन उनकी काफी कोशिशों के बाद भी उनका वज़न कम नही हो पाया जिसकी वजह से आखिरकार अनुष्का को फिल्म से बाहर का राश्ता देखना पड़ा 150 करोड़ के बजट में बन रही साहो में अनुष्का को स्टंट और कई फाइटिंग सीन भी करने थे जो उनके बढ़े हुए वज़न के साथ शूट नही हो रहे थे बहरहाल अनुष्का की जगह फिल्म में वो कौन सी एक्ट्रेस होगी जो प्रभास के साथ रोमांस करती दिखाई देगी फिलहाल इस बात का पता अब तक नही चल सका है ।

Show More

Related Articles

Back to top button