Hindi

टीवी सीरियल ‘आप के आ जाने से’ की ‘वेदिका’ रियल लाइफ में दिखती है बहुत ही  हॉट और खुबसूरत

आपने टीवी सीरियल आप के जाने से सीरियल तो देखा ही होगा, अगर देखा नही तो सुना ही तो जरुर होगा क्यूँकी ये शो बहुत ही ज्यादा हिट है, और साथ ही इस शो की मेन लीड एक्टर्स सुहासी धामी  जो की इसमें वेदिका का रोल करती है बहुत पोपुलर है,

 

टीवी धारावाहिक ‘आप के आ जाने से’ में एक 42 साल की महिला का किरदार निभा रही सुहासी शो में जहाँ सीधी साधी औरत का रोल करती है वहीँ वो रियल लाइफ में बहुत ही ज्यादा हॉट और खुबसूरत है,

सुहासी धामी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सहारा वन चैनल के शो ‘रात होने को है’ से की थी. उसके बाद सुहासी ने  होम स्वीट होम,  यहां मैं घर घर खेली,  नच बलिए सीजन 5  और “आज की हाउस वाइफ है सब जानती है” जैसे कई टीवी सीरियल्स में एक्टिंग की है. सुहासी दिखने में बहुत ही खुबसूरत है और उतना ही खुबसूरत उनका अभिनय भी है

सुहासी  भरतनाट्यम में निपूर्ण है, इसके अलावा सुहासी ने कुछ साउथ की फिल्मो में भी कम किया है, वहीँ उन्होंने  गायक केके के  हमसफर में गीत “आसमान के आकाश में दिखाई दी थी

आपको बता दे न की सुहासी टीवी पोपलर टीवी एक्टरस दृष्टि धामी की भाभी है, दृष्टि धामी पापुलर शो मधुबाला, एक था राजा एक रानी, और दिल मिल गये में दिखी थी

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में सुहासी ने बताया कि वो मेरी ननद बाद में बनी है, हम दोस्त पहले से थे, इंडस्ट्री में हमारी एंट्री लगभग साथ में हुई है, उसने शुरुआत ऐड से की थी.

मैंने शो पहले साइन किया इसलिए मैं टीवी शोज में पहले आ गई थी, हमारी बॉन्डिंग तो पहले से ही काफी अच्छी है. अब हम एक-दूसरे के साथ अपने काम को लेकर ज्यादा बात करते हैं. वह जब कोई शो करती है तो मुझसे जरूर बात करती है और मैं भी अपने काम के बारे में दृष्टि से चर्चा करती हूं. सही फैसला लेने में हम एक-दूसरे की मदद करते हैं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button