Hindi
टीवी और फिल्मी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस अलका कौशल को हुई 2 साल की सज़ा जाने वजह

कलर्स के पॉपुलर सीरियल स्वरागिनी, कुबूल है जैैसे कई सुपरहिट सीरियल्स और बजरंगी भाईजान , क्वीन जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकीं टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अलका कौशल को चेक बाउंस होने के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है अलका के साथ-साथ उनकी मां सुशीला बडोला को भी ये सजा सुनाई गई है जाने क्या है पूरा मामला ।
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अलका कौशल को पंजाब के संगरूर कोर्ट नें 50 लाख का चेक बाउंस मामले में 2 साल की सजा सुनाई है सिर्फ अलका को ही नही अदालत नें अलका की मां सुशीला बडोला को भी इस मामले में दोषी मानते हुए उन्हें भी सजा सुनाई है।


चेक बाउंस होते ही अवतार गुस्से से आग बबूला हो गया और फिर उसने मालेरकोटा में अलका और उनकी मां के खिलाफ धोकाधड़ी और चेक बाउंस होने का मामला दर्ज किया है। इतना ही नही दोनों मां बेटी को अदालत नें सजा भी सुना दी है हालाकि इस मामले में अलका नें ना ही मीडिया और ना ही पुलिस से कोई बात की है ।

अलका फेमस टीवी एक्टर वरूण बडोला की बहन हैं और अलका कौशल नें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत गाथा, तुम पुकार लो, मंजिले अपनी-अपनी जैसे टीवी धारावाहिकों के साथ की कुबूल है, कुम-कुम प्यारा सा बंधन,ज्योति,नया दौर, फासले , मालाबार हिल,प्रतिमा जैसे कई टीवी शोज़ के अलावा अलका कंगना रनौत के साथ फिल्म क्वीन, करीना कपूर के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान जैसे कई सुपर हिट फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं।