Hindi

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी नें रिजेक्ट की इस सुपर स्टार की फिल्म जानें क्या है वजह है

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों स्माल स्क्रीन से भले ही दूर हैं लेकिन उनकी बेटी पलक इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बनी हुईं हैं पलक को लेकर खबरें आ रहीं हैं की पलक जल्द ही टीवी सीरियल्स में डेब्यू करने वाली हैं लेकिन हालही में जो खबर आई है उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे बॉलीवुड में इन दिनों कई बॉलीवुड हस्तियों की बेटियां फिल्मों में डेब्यू करने की कोशिश में लगी हैं लेकिन वहीं श्वेता की बेटी नें पलक नें सामने मिले एक अच्छे ऑफर को ठुकरा दिया।

हालही में श्वेता की बेटी पलक को बॉलीवुड स्टार सनी देओल नें अपने बेटे करण के अपोज़िट एक फिल्म में कास्ट करने की इच्छा ज़ाहिर की थी लेकिन पलक को जब सनी देओल की टीम नें इस प्रोजेक्ट के लिए एप्रोच किया तो उन्होनें अपना कोई रिस्पांस नही दिया अब इसका मतलब तो आप समझ ही सकते हैं की पलक को सनी के इस प्रोजेक्ट में कोई खास दलचस्पी नही है।

गौर तलब है की सनी पिछले काफी समय से अपने बेटे करण को बॉलीवुड में किसी नई धमाकेदार फिल्म में लॉंच करने की तैयारी में हैं और उनके लिए एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं सनी चाहते थे की श्वेता की बेटी पलक करण के साथ इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम करें लेकिन फिलहाल पलक को सनी के इस प्रोजेक्ट में कोई रूचि नही है।

पलक को सेल्फी का बेहद शौक है वहीं पलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं ज्ञात हो की पलक श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी है राजा और श्वेता के तलाक के बाद पलक की कस्टडी श्वेता को मिली थी पलक नें ही साल 2012 में अपनी मां श्वेता को टीवी एक्टर अभिनव कोहली के साथ शादी करने के लिए राज़ी किया था ।

पलक को लेकर कुछ समय पहले ही ये खबर आई है की पलक तारे ज़मीन पर फेम दर्शिल सफारी के साथ उनकी अगली फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं लेकिन इस बारे में श्वेता या पलक नें मीडिया को कोई जानकारी नही दी है ।

वैसे आपको बता दें की अपनी मां श्वेता की तरह ही पलक भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर बनाने की ख्वाइश रखती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button