Hindi

इस हिरोईन को टीवी सीरियल की शूटिंग पूरा करने के लिए भरना पड़ा जुर्माना जानें क्यों ?

लाइफ ओके पर शुरू हो रहे नए धारावाहिक शेर-ए – पंजाब महाराणा रणजीत सिंह का प्रोमो हालही में छोटे पर्दे पर ऑन एयर किया गया है शो में महाराणा रणजीत सिंह की मां राज कौर का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री स्नेहा वाघ को शूटिंग के दौरान सेट पर फोन उठाना मंहगा पड़ गया जिसके लिए स्नेहा को जुर्माना भी भरना पड़ा

दरअसल स्नेहा शो की शूटिंग कर रहीं थीं और इसी दौरान उनका फोन बज पड़ा और उन्हें फोन उठाना पड़ा स्नेहा ये भूल गईं की शो की शूटिंग के दौरान फोन उठाना मना है अगर सेट पर शूट के दौरान किसी का भी फोन बजा तो इसके एवज में 500 रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा ।

स्नेहा नें 500 रूपए का जुर्माना भरने की जगह सेट पर मौजूद सभी के लिए आईस्क्रीम का ऑर्डर दिया इसी के साथ ही स्नेहा नें ये वादा भी किया की अब वो दुबारा ऐसी गलती कभी नही दोहराएंगी । स्नेहा नें हालही में मीडिया से बात चीत करने के दौरान ये बात कही की सेट पर शूटिंग के दौरान अगर किसी का फोन बजता है तो फोन की आवाज की वजह से सबका फोकस खराब होता है और शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ता है। जिसकी वजह से शो के प्रोड्यूसर नें सेट पर हर किसी के लिए ये नियम बनाया है की अगर किसी का भी फोन सेट पर बजता है तो उसे सबके लिए पार्टी देनी होगी सेट पर मौजूद कलाकारों के लिए भी यही नियम है ।

स्नेहा नें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत एंडी टीवी इमेजिन के सीरियल ज्योति के साथ की थी ज्योति के किरदार से स्नेहा छोटे पर्दे पर काफी मशहूर हुईं ज्योति के बाद स्नेहा स्टार प्लस के सीरियल वीर की अरदास वीरा में वीर की मां के रोल में दिखाई दीं स्नेहा का ये शो भी काफी पॉपुलर हुआ साल 2015 में स्नेहा नें शादी कर ली और काफी टाइम तक छोटे पर्दे  से दूर रहने के बाद एक बार फिर से शेर- ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के साथ स्माल स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button