Hindi

टीवी एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट नें पहली बार कराया हॉट & बोल्ड फोटोशूट देखें तस्वीरें

सोनी टीवी के शो बेहद में माया का किरदार निभा रहीं जेनिफर काये अवतार आपने इससे पहले कभी नही देखा होगा माया के किरदार में जेनिफर हमेशा ही सफेद या काले रंग के कपड़ों में ही नज़र आती हैं।

आम तौर पर जेनिफर की गिनती टीवी की सबसे ज्यादा स्टाइलिस एक्ट्रेस की लिस्ट में मानी जाती है।

लेकिन बात अगर बोल्ड एक्ट्रेस की हो तो जेनिफर इस लिस्ट से हमेशा ही दूर रहीं लेकिन हालही में जेनिफर नें अपने रूटीन से हटकर एक बेहद ही बोल्ड और हॉट फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं ।

अपने इस नए फोटोशूट में जेनिफर एक नए लुक में नज़र आ रहीं हैं ब्लैक नाईटवियर में जेनिफर काफी हॉट लग रही हैं वहीं उनकी स्मोकी आखें इन तस्वीरों में काफी कातिलाना लग रहीं हैं ।

फोटोशूट की इन तस्वीरों में जेनिफर के साथ दिख रहा ये मेल लीड कौन है फिलहाल इस बात का पता नही चल सका है वैसे आपको बता दें की स्माल स्क्रीन की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को एचटी की तरफ से फिमेल आइकॉन ऑफ द इयर के लिए नॉमिनेट किया गया है ।

बेहद में माया का किरदार निभा रहीं जेनिफर और अर्जुन का किरदार निभा रहे कुशाल टंडन की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है । सोशल साइट पर जेनिफर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल साइट पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं ।

जेनिफर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बात जेनिफर और टीवी एक्टर गौतम रोड़े के अफेयर के चर्चे काफी लंबे समय तक न्यूज गलियारे में गूंजते रहे ।

हालाकिं जेनिफर और गौतम नें हमेशा ही रिलेशनशिप की खबरों का खंडन किया और एक दूसरे को एक दूसरे का महज़ अच्छा दोस्त बताया ।

बेहद में जेनिफर के अपोज़िट कुशाल टंडन के साथ भी जेनिफर के अफेयर के चर्चे कुछ समय तक चले लेकिन कुशाल नें इस तरह की खबरों को महज़ अफवाह बताया ।

ज्ञात हो की कुछ समय पहले ही जेनिफर और कुशाल के शो बेहद के सेट पर उस दौरान आग लग गई जब अर्जुन और माया की शादी का सिक्वेंस चल रहा था  जिसमें कुशाल नें अपनी जान खतरे में डालकर जेनिफर की जान बचाई थी जिसके लिए जेनिफर नें कुशाल को थैंक्यू भी कहा था ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button