Hindi

इस टीवी एक्टर नें बाहुबली को दी अपनी आवाज़ जानें कैसे की प्रभास की डबिंग

बाहुबली नें शुक्रवार को देश भर में अपनी शानदार ओपनिंग के  साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया आपको बता दें की बाहुबली नें रिलीज़ के पहले ही दिन तकरीबन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया । बाहुबली के हिंदी वर्जन के लिए जिस कलाकार नें अपनी आवाज़ दी उसके बारे में शायद ही आप जानते हों ।

हिंदी तमिल, तेलुगू समेत कई अन्य भाषाओं में एक साथ रिलीज़ हुई । आपने बाहुबली की आवाज़ भले ही सुनी हो लेकिन क्या आप ये जानते हैं की बाहुबली को अपनी आवाज़ किसने दी है ।

कई हिंदी, मराठी फिल्में और दर्जनों टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर शरद केलकर नें बाहुबली के दोनों पार्ट में अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के किरदार के लिए अपनी आवाज़ दी है ।

जी हां शरद नें साल 2015 में आई बाहुबली की आवाज़ के लिए टेस्ट दिया था जिसके बाद एस एस राजामौली को बाहुबली के किरदार के लिए शरद की डबिंग दमदार लगी और इस काम के लिए एस एस राजामौली और प्रभास नें शरद केलकर की काफी तारीफ की ।

शरद एक अच्छे कलाकार के साथ ही एक अच्छे डबिंग आर्टिस्ट भी हैं ये बात भी इंडस्ट्री में बेहद कम लोगों को ही पता है । करण जौहर नें जबसे बाहुबली के हिंदी  डिजीटल राइट्स खरीदे तभी से ये बात जानने के लिए बेताब थे की आखिर बाहुबली के हिंदी वर्ज़न के लिए कौन डबिंग करेगा जिसकी आवाज़ प्रभास की आवाज़ से काफी मिलती जुलती हो और दमदार भी हो ।

ऐसे में बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली नें जब ये बात करण को बताई की शरद नें बाहुबली के लिए डबिंग की थी और बाहुबली 2 के लिए भी शरद ही डबिंग करेंगे तो करण बेहद खुश नज़र आए ।

शरद नें हालही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया की फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने के दौरान कई लोगों नें उनसे ये बात कही की उनकी आवाज़ काफी दमदार है वो डबिंग क्यों नही करते इतना ही नही शरद नें कहा की जब उन्हें बाहुबली में प्रभास के किरदार की डबिंग करने के लिए कहा गया तो उन्होनें फौरन हां कर दी ।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्में शरद की हिंदी काफी अच्छी है और यही वजह है की उन्हें हॉलीवुड समेत कई अलग-अलग भाषाओं की हिंदी डबिंग फिल्मों के ऑफर मिलते हैं शरद की दिली ख्वाइश है  की अगर बाहुबली का पार्ट 3 बनता है तो वो एस एस राजामौली की इस फिल्म का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे डबिंग आर्टिस्ट के साथ-साथ शरद बाहुबली पार्ट 3 में बतौर कलाकार भी काम करना चाहते हैं ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button