Hindi

इस टीवी एक्टर नें श्वेता तिवारी के साथ रोमांस करने से किया इंकार श्वेता के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात

छोटे पर्दे की प्रेरणा उर्फ श्वेता तिवारी नें कुछ समय पहले ही एक बेटे को जन्म दिया बेटे के जन्म के बाद श्वेता जल्द ही एक बार फिर से टीवी पर लौट रही हैं लेकिन हालही में एक नए टीवी शो में उनके साथ काम करने से मशहूर टीवी एक्टर अविनाश सचदेव नें साफ इंकार कर दिया । अविनाश के इंकार की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।

छोटे पर्दे पर ज़ी टीवी के सीरियल छोटी बहु में देव के किरदार से घर-घर में लोगों के चहेते बने टीवी एक्टर अविनाश पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं छोटी बहु, कुबूल है, इस प्यार को क्या नाम दूं सीज़न 2 जैसे टीवी सीरियल कर चुके अविनाश लाइफ ओके के नए शो इंतकाम एक मासूम का के साथ एक बार फिर स्माल स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं ।

सोर्सेस की मानें तो इस सीरियल में अविनाश को कसौटी जिंदगी की प्रेरणा अका श्वेता तिवारी के साथ रोमांस करना था लेकिन अविनाश को जब ये बात पता चली तो उन्होनें श्वेता के साथ काम करने से साफ इंकार कर दिया अविनाश नें शो के प्रोड्यूसर से ये बात साफ साफ कह दी की श्वेता अब बूढ़ी हो चुकी हैं और इसी लिए दोनों के बीच ऑन स्क्रीन रोमांटिक कहानी दर्शकों को अच्छी नही लगेगी ।

अविनाश के इंकार के बाद शो में श्वेता की जगह टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता को लिया गया ।

हालाकि अविनाश से जब इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो अविनाश नें इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा की उन्हें पता भी नही की श्वेता तिवारी है कौन ऐसे में वो किसी ऐसी एक्ट्रेस के बारे में क्यूं कोई बात कहेंगे जिसे वो जानते भी नही ।

अविनाश ही नही श्वेता से भी जब मीडिया नें इस बारे में सवाल किया तो श्वेता ने कहा की वो नही जानती की अविनाश सचदेव कौन हैं ये मामला सामने आने के बाद उन्होनें गूगल में अविनाश के बारे में सर्च कर जानकारी जुटाई इतना ही नही श्वेता नें ये भी कहा की उन्होनेें इस किरदार को करने के लिए इस लिए मना किया क्योंकि ये एक नेगेटिव किरदार हैं जिसे श्वेता नही करना चाहती थीं ।

Show More

Related Articles

Back to top button