Hindi

जेनिफऱ विंगेट : करण के गम नें मुझे और भी मजबूत बना दिया जेनिफर नें एक्स हसबैंड करण को कहा शुक्रिया

छोटे पर्दे की बेहद खूबसूरत बोल्ड और पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर नें हालही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्स हसबैंड और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर का शुक्रिया अदा किया जेनिफर नें कहा की उन्हें इस बात का अफसोस है की करण और उनका रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नही चल सका लेकिन इस शादी के टूटने के बाद करण की वजह से वो और ज्यादा मजबूत हो गईं और अब उनका पूरा ध्यान सिर्फ उनके काम पर है इतना ही जेनिफर नें इस दौरान  अपने नए प्यार की भी बात की।

जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर दोनों की मुलाकात स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी की के दौरान पहली बार हुई दोनों नें इसके बाद स्टार वन के सीरियल दिल मिल गए में एक साथ काम किया और यहीं से दोनों के बीच प्यार का सिलसिला भी शुरू हुआ करण और जेनिफर नें साल 2012 में शादी की लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लंबे समय तक नही चल सकी साल 2014 में छोटे पर्दे का ये कपल एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गया।

जेनिफर नें हालही में एक वेब एंटरटेंमेंट पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में अपने एक्स हसबैंड करण सिंह ग्रोवर और अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की जेनिफर नें ये बात भी कही की करण से शादी करके उन्होनें कोई गलती नही की करण नें उन्हें बहुत कुछ सिखाया है और अब वो इतनी मजबूत हो चुकी हैं की उन्हें पिछली किसी भी बात से कोई फर्क नही पड़ता इतना ही नही अपनी शादी के सवाल पर जेनिफर नें कहा की शादी के बाद ऐसा नही है की प्यार नही होता अपनी पिछली शादी में उन्होनें अपना पूरा 100 प्रतिशत दिया अफसोस इस बात का है की ये शादी ज्यादा समय तक नही चल सकी जेनिफर नें कहा की प्यार बेहद खास एहसास है और वो शादी करेंगी लेकिन शादी के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है भले ही वो एक्टर हो या कोई आम इंसान ।

ज्ञात हो की जेनिफर सोनी टीवी के शो बेहद में माया का किरदार निभा चुकी हैं और सबकी नज़रों में मर चुकी माया एक बार फिर से एक नए अवतार में दिखाई देंगी जो पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगीं।

Show More

Related Articles

Back to top button