Hindi

जूही चावला के बाद अब उनकी बेटी बॉलीवुड में धमाल मचाने आ रही हैं

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस जूही चावला ने अपनी  दमदार एक्टिंग से काफी लंबे समय तक फैंस के दिलों पर राज किया और अपने फिल्मी सफर के दौरान एक से बढ़ कर एक सुपर हिट फिल्में कीं जिनमें कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के ,डर,लोफर, साजन का घर,आइना जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल है।

जूही नें अपनी नेचुरल स्माइल और खूबसूरती के दम पर करोडो दिलो पर राज किया है।

50 की उम्र में भी जूही  अपने काम को लेकर काफी एक्टिव हैं जूही हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखने की कोशिश करती रहीं हैं वहीं पिछले कुछ समय से जूही फिल्मों से काफी दूर हैं जिसकी वजह किसी खास रोल का ना मिल पाना माना जा रहा है ।

इसी के साथ ही आपको बता दें की श्रीदेवी की बेटी जान्ह्वी कपूर और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू के बाद अब जूही की बेटी जाह्न्वी मेहता को लेकर खबरें आ रहीं हैं कि जाह्न्वी भी जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर सकती हैं।

गौरतलब है कि जूही के दो बच्चे हैं बड़ी बेटी जाहन्वी की उम्र मात्र 16 साल है जाहन्वी को पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग और एक्टिंग का भी काफी शौक है जाहन्वी बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण और वरूण धवन की सबसे बड़ी फैन हैं।

कुछ समय पहले ही जूही नें अपनी बेटी जाहन्वी के बारे में बात करते हुए कहा था कि जाहन्वी को राइटिंग का काफी शौक है और वो राइटर बनना चाहती हैं। खबरों की मानें तो जूही अपने ही प्रोड्क्शन हाउस में बनने वाली फिल्म के साथ जाहन्वी को लॉंच करेंगी। बहरहाल जूही नें अब तक इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नही दी है। लेकिन जाहन्वी के डेब्यू की खबरें जोरो पर हैं हालाकि जूही कह चुकी हैं कि वो चाहती हैं कि जाहन्वी पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें।

Show More

Related Articles

Back to top button