Hindi

जिस बच्चे को रवीना ने करवा दिया था सेट से बाहर,आज वही है बॉलीवुड सुपरस्टार

सफलता कभी भी किसी के कदम चूम सकती है, और स्टारडम कभी भी हमेशा के लिए नही रहता है, आज है तो कल नही होगा. जो साज सुपर स्टार है जरुरी मही की वो कल भी रहेगा, और जो आज कुछ भी ही है हो सकता है की वो कल एक बहुत बड़ा सुपर स्टार बन जाए.

एक समय की बात है जब एक छोटा बच्चा भी ऐसे ही उनकी फिल्म की शूटिंग देखने आया था. लेकिन रवीना ने उस बच्चे को उस समय सेट से बाहर करवा दिया था.

दरअसल बात यह हुई थी कि जब रवीना टंडन की फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उस समय रणवीर सिंह उनकी फिल्म देखने गए थे. रणवीर सिंह उस समय करीब 12 साल के थे.

रवीना टंडन की सीन शूट करते समय रणवीर सिंह उनके सामने अजीब-अजीब से मुंह बना रहे थे, जिस वजह से रवीना टंडन को सीन करते समय परेशानी हो रही थी. जिस वजह से रवीना टंडन ने रणवीर सिंह को फिल्म सेट से बाहर निकाल दिया था.

 

Show More

Related Articles

Back to top button