Hindi
जिया खान केस में बॉम्बे हाई कोर्ट नें खारिच की SIT जांच की अपील, सुप्रिम कोर्ट जाएंगी राबिया
जिया की मां राबिया खान नें सूरज पंचोली को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया था, जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने और शक के आधार पर पुलिस नें सूरज को गिरफ्तार किया था इस दौरान तकरीबन 23 दिनों तक सूरज को जेल में रहना पड़ा था ।