Hindi
जिया खान केस में बॉम्बे हाई कोर्ट नें खारिच की SIT जांच की अपील, सुप्रिम कोर्ट जाएंगी राबिया
जिया दिल टूटने और सूरज से दूर होने का दर्द बर्दाश्त नही कर सकीं और उन्होनें मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा । बहरहाल बॉम्बे हाई कोर्ट से अर्जी खारिच होने के बाद सुप्रिम कोर्ट राबिया की अर्जी मंजूर करती है और इस केस की एस आई टी जांच होती है या नही ये फिलहाल कह पाना मुश्किल है ।