Hindi
जिया खान केस में बॉम्बे हाई कोर्ट नें खारिच की SIT जांच की अपील, सुप्रिम कोर्ट जाएंगी राबिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस की सुनवाई आज बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जिया की मां राबिया नें कोर्ट से इस केस में एस आई टी जांच की मांग की थी जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट नें खारिच कर दी ।
जिया की मां राबिया नें मीडिया को दिए गए बयान में कहा है की भले ही हाई कोर्ट नें उनकी मांग को खारिच कर दिया है लेकिन वो यहीं नहीं रूकेंगी अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए राबिया सुप्रिम कोर्ट जाएंगी।
गौरतबल है की बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की लाश 3 जून 2013 को उनके जुहू स्थित बंगले में पंखे से लटकती पाई गई थी ,जिसके बाद जिया की मौत पर कई सवाल खड़े हो गए थे।