Hindi

जाने क्यूँ पारसी  न्यु इयर की बधाई देने पर ट्रोल हो गये अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन हमेशा हर छोटी बड़ी बात पर लोगों को बधाईयाँ देते रहते हैं आज 17 अगस्त को पारसी लोग अपना नया साल मनाते है इस पर अमिताभ बच्चन ने पारसी लोगों को  ट्वीट कर बधाई दी.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1030170513891516416

लेकिन ये बधाई कई लोगों को रास नही आई, क्यूंकि आज  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर देश  में शोक घोषित किया है.  इस पर लोगों का कहना है की अमिताभ बच्चन ने हसंती हुई तस्वीर पोस्ट की है. जो उन्हें शोभा नही देता.

 

पढ़िए लोगों  ने क्या क्या लिखा.

https://twitter.com/tushar_agrawal/status/1030179422102380545

https://twitter.com/TirangaMera/status/1030171725798027266

https://twitter.com/HinduAshutosh/status/1030171799470919681

https://twitter.com/Imm_Raj/status/1030175113671401472

https://twitter.com/iamfrisc/status/1030188628113121280

https://twitter.com/suraj98014/status/1030185351099207681

https://twitter.com/Imm_Raj/status/1030177594409246720

https://twitter.com/ACSharma_/status/1030256706482200578

 

हालांकि अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रदांजली दी  , “वह मेरे पिता और उनके कामों के प्रशंसक थे और ऐसे कई अवसर रहे, जब मैं दोनों की मुलाकात के दौरान मौजूद रहा.” उन्होंने कहा कि उनके पिता वाजपेयी को तब से जानते थे, जब वाजपेयी छात्र थे. वह वाजपेयी की वाक शैली और सज्जनता से बेहद प्रभावित थे.

उन्होंने कहा, “उनकी भाषण कला बेजोड़ थीं और शब्दों का उपयोग शानदार था. वे उच्चारण की प्रतिभा से भरे हुए थे. शब्द की प्रस्तुति इसका अर्थ देने के लिए पर्याप्त थी..किसी को भाषा को समझने की आवश्यकता नहीं थी, वह उनकी प्रतिभा थी. संसद के सदनों में दिए गए उनके कुछ सार्वजनिक भाषण इसकी गवाही हैं.”

https://twitter.com/GangulySunetra/status/1030114327104118784

 

अमिताभ ने लिखा, “एक कवि, एक लेखक, एक राजनेता, एक प्रधानमंत्री..एक अत्यंत विरले शख्सियत.” अभिनेता ने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके जन्मदिन पर वाजपेयी उन्हें फोन कर शुभकामनाएं देते थे और वह पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर फोन कर उन्हें शुभकामनाएं देते थे

Related Articles

Back to top button