जाने क्यूँ पारसी न्यु इयर की बधाई देने पर ट्रोल हो गये अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन हमेशा हर छोटी बड़ी बात पर लोगों को बधाईयाँ देते रहते हैं आज 17 अगस्त को पारसी लोग अपना नया साल मनाते है इस पर अमिताभ बच्चन ने पारसी लोगों को ट्वीट कर बधाई दी.
https://twitter.com/SrBachchan/status/1030170513891516416
लेकिन ये बधाई कई लोगों को रास नही आई, क्यूंकि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर देश में शोक घोषित किया है. इस पर लोगों का कहना है की अमिताभ बच्चन ने हसंती हुई तस्वीर पोस्ट की है. जो उन्हें शोभा नही देता.
कुछ लाेग रूपये-पैसे से ताे अमीर हाे जाते हैं पर मानवीय भावनाआें से हमेशा गरीब ही हाेते हैं।
— Shashank (@NetaJI420C) August 16, 2018
पढ़िए लोगों ने क्या क्या लिखा.
https://twitter.com/tushar_agrawal/status/1030179422102380545
https://twitter.com/TirangaMera/status/1030171725798027266
बच्चन साहेब आपसे उम्मीद नही थी इस चीज की , जिस देश ने इतना प्यार दिया उस देश की भावनाओं की कद्र नही आपको
ये असल किरदार है आपका ? देश दुखी है उसने भारतरत्न खो दिया और आप हंसती हुई फ़ोटो के साथ नववर्ष की बधाई दे रहे ।
आज आपने सम्मान खो दिया । #AtalBihariVajpayee— Puneet Singh Rajawat (@PuneetRajawat21) August 16, 2018
टाईम चेक करिए फिर बोलिए
— ashish kumar (@ashishk83812912) August 16, 2018
https://twitter.com/HinduAshutosh/status/1030171799470919681
https://twitter.com/Imm_Raj/status/1030175113671401472
https://twitter.com/iamfrisc/status/1030188628113121280
https://twitter.com/suraj98014/status/1030185351099207681
Sometimes Celebrities are so blind and shameless that they ignore to see Nations Grief of passing very Great and loving Shri #AtalBihariVajpayee Ji. Such a Shameful act @SrBachchan at this moment when the whole nation mourns for beloved #Atalji
— VIPIN (@vipin_ahead) August 16, 2018
https://twitter.com/Imm_Raj/status/1030177594409246720
आज देश ने एक पारस खो दिया है, और आपको पारसी की पड़ी है, आप जैसे संवेदनशील व्यक्ति से ऐसी आशा नहीं थी..
— Sameer Kumar shukla (@sameershukla07) August 16, 2018
https://twitter.com/ACSharma_/status/1030256706482200578
हालांकि अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रदांजली दी , “वह मेरे पिता और उनके कामों के प्रशंसक थे और ऐसे कई अवसर रहे, जब मैं दोनों की मुलाकात के दौरान मौजूद रहा.” उन्होंने कहा कि उनके पिता वाजपेयी को तब से जानते थे, जब वाजपेयी छात्र थे. वह वाजपेयी की वाक शैली और सज्जनता से बेहद प्रभावित थे.
T 2902 – Atal Bihari Vajpai (1924 – 2018 ) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता , मिलनसार व्यक्तित्व ।
बाबूजी के प्रशंसक , और बाबूजी उनके ..
An admirer of my Father's works and vice versa ; gentle nature, strong fiery in his speeches pic.twitter.com/KtH9HEABkd— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2018
उन्होंने कहा, “उनकी भाषण कला बेजोड़ थीं और शब्दों का उपयोग शानदार था. वे उच्चारण की प्रतिभा से भरे हुए थे. शब्द की प्रस्तुति इसका अर्थ देने के लिए पर्याप्त थी..किसी को भाषा को समझने की आवश्यकता नहीं थी, वह उनकी प्रतिभा थी. संसद के सदनों में दिए गए उनके कुछ सार्वजनिक भाषण इसकी गवाही हैं.”
https://twitter.com/GangulySunetra/status/1030114327104118784
अमिताभ ने लिखा, “एक कवि, एक लेखक, एक राजनेता, एक प्रधानमंत्री..एक अत्यंत विरले शख्सियत.” अभिनेता ने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके जन्मदिन पर वाजपेयी उन्हें फोन कर शुभकामनाएं देते थे और वह पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर फोन कर उन्हें शुभकामनाएं देते थे