'साथ निभाना साथिया' टीवी इंडस्ट्री के सबसे फ़ेवरेट सरील्स में से एक है. पिछले छे सालो से ये सीरियल बदस्तूर जारी है और लोगो इसी अब भी बेहद पसंद कर रहे है। इस सीरियल के हर एक किरदार फेमस है और आज भी इस सीरियल की लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं। आज हम बात करेंगे इस सीरियल के कलाकारों की उम्र के बारे में। जी हां! इस सीरियल में ऐसे कई कलाकार है जो अपनी उम्र से ज्यादा बड़े बड़े उम्र के रोल प्ले कर रहे है। आईये जानते है इन कलाकारों की सही उम्र के बारे में: देवोलीना भट्टाचार्यजी- 26 गोपी बहु का जन्म 22 अगस्त 1990 को हुआ था और अब उनकी उम्र 26 साल है। रूपल पटेल- 53 वर्ष इस सीरियल में रूपल पटेल की एहम भूमिका है, जिनकी जन्म 1 जनवरी 1963 को हुआ था। विशाल सिंघ- 42 वर्ष विशाल सिंघ का जन्म 16 जनवरी 1974 को हुआ है और इस सीरियल में वो जिगर का करैक्टर प्ले कर रहे है। मोहम्मद नाजिम- 32 वर्ष जसविंदर का किरदार निभाने वाले मोहम्मद नाजिम की उम्र 32 साल है जिनका जन्म 1 जनवरी 1984 को हुआ थाI तान्या शर्मा- 20 वर्ष मीरा का रोल प्ले करनेवाली तान्या की उम्र 20 है। उनका जन्म 27 सितम्बर 1995 को हुआ थाI सोनम लम्बा- 21 वर्ष विद्या का रोल प्ले करने वाली सोनम की ऐज सिर्फ 21 साल है। लवलीन कौर- 26 वर्ष परिधि का रोल प्ले करनेवाली एक्ट्रेस लवलीन कौर की उम्र 26 वर्ष है और उनका जन्म 16 जुलाई 1990 को हुआ था। खालिद सिद्दीकी- 42 वर्ष खालिद सिद्दीकी इस सीरियल में कृष्णा का रोल प्ले कर रहे है और उनका जन्म 1974 में हुआ थाI अमर उपाध्याय- 40 वर्ष इस शो में धरम का रोल प्ले करनेवाले अमर की उम्र 40 वर्ष है और इनका जन्म 1 अगस्त 1976 को हुआ थाI