ये हैं अक्षय कुमार की 7 फिल्में जो100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म जॉली LLB-2 नें हालही में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है इसी के साथ ही ये फिल्म अक्षय कुमार की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 7वीं फिल्म बन गई है । लिरीज़ के 12वें दिन फिल्म नें बॉक्स पर 100 करोड़ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।
आपको बता दें की जॉली LLB-2 बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100.37 करोड़ की कमाई कर चुकी है हालही में जॉली LLB की टीम नें फिल्म की सक्सेस की खुशी में एक प्रेस कांन्फ्रेंस का आयोजन किया साथी ही फिल्म की सक्सेस पार्टी भी हुई ।
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की अब तक 7 ऐसी फिल्में हैं जिन्होनें 100 करोड़ की कमाई का रिकार्ड अपने नाम किया है इन फिल्मों की लिस्ट में राउडी राठौर,हाउसफुल2, हॉलीडे,रूस्तम, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, जॉली एलएलबी 2, आपको बता दें की जॉली एलएलबी 2 पिछले 13 महीनों के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गई ।
जॉली एलएलबी 2 नें रिलीज़ के 12वें दिन यानी मंगलवार को 2.45 करोड़ की कमाई की ।
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय की ये फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं
- राउडी राठौर (2012)
साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘राउडी राठौर’ ने कुल 133 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में सोनाक्षी और अक्षय की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था आपको बता दें की अक्षय कुमार की फिल्म राउडी ऱाथौड़ तमिल और तेलुगू फिल्म का रिमेक थी हिंदी में बनने से पहले राउडी राथौड़ तमिल, तेलुगू, बंगाली भाषाओं में बन चुकी है ।
- हाउसफुल 2 (2012)
अक्षय कुमार की अप्रैल 2012 में ही रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 106.00 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, असिन, जैकलीन फर्नांडिस और जरीन खान लीड रोल में दिखाई दे चुके हैं । ये फिल्म मनोरंजन से भरपूर एक कॉमेडी फिल्म थी ।
3.हॉलीडे (2014)
2014 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘हॉलीडे’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.45 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा थीं. अक्षय सोनाक्षी के अलावा इस फिल्म में गोविंदा भी खास भूमिका में हैं ।
4.रूस्तम (2016)
अक्षय कुमार,एलियाना डीक्रूज़ की फिल्म रूस्तम 2016 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ही नही रहीं बलकी अक्की की इस फिल्म नें घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुल 127.49 करोड़ की कमाई की। नेवी ऑफिसर के किरदार में अक्षय की बेहतरीन फिल्म में से एक रूस्तम नें सबका दिल जीत लिया ।
5 . एयरलिफ्ट (2016)
अगस्त 2016 को रिलीज हई फिल्म ‘रूस्तम’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 127.49 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में थीं.
6- हाउस फुल 3 (2016)
अक्षय कुमार की फिल्म हाउस फुल 3 नें बॉक्स ऑफिस पर 109.14 करोड़ रूपए की कमाई की अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में जैकलीन, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख,जैकी श्राफ,लीसा हेडेन,नरगिस फकरी जैसे पॉपुलर कलाकार एक साथ दिखाई दिए ।
- जॉली एलएलबी-2 ( 2017)
अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की फिल्म जॉली एलएलबी 2 नें भी हालही में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । ज्ञात हो की अक्षय की ये फिल्म साल 2013 में आई जॉली एलएलबी की सिक्वल रही इस फिल्म में अक्षय के वकील अवतार को लोगों नें काफी पसंद किया । बहरहाल फिल्म की कमाई का सिलसिला अब बी लागातार जारी है ।