Hindi

मिथुन की पहली पत्नी गुजारे के लिए करती हैं ये काम

बॉलीवुड के  सबसे बड़े डांसर और सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेताओं में माने जाते हैं। मिथुन चक्रवर्ती अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहे। मिथुन बॉलीवुड पहले ऐसे एक्टर रहे जिनकी फिल्में कम बजट के होने के बाद भी करोड़ों का बिनजनेस करती थी।मिथुन चक्रवर्ती ने अपने  फिल्मी करियर की शुरूआत साल में 1976 में आई मृगया के साथ की थी। लेकिन किसी आम सितारे की तरह मिथुन की जिंदगी आसान नही थी।मिथुन की निजी जिंदगी हमेशा से ही मीडिया की सुर्खियों मे रही है खासकर उनकी शादीशुदा जिंदगी मिथुन नें अपनी जिंदगी में दो नही बलकी तीन शादियां की थीं मिथुन की पहली पत्नी हेलेना ल्युक के बारे में शायद ही आप जानते होंगे हेलेना 70 के दशक में बॉलीवुड और फैशन की दुनिया में काफी नामी और चर्चित अभिनेत्री रहीं हेलेना ल्युक को देखते ही मिथुन को पहली नज़र में ही उनसे प्यार हो गया था। हेलेना ल्युक और मिथुन की शादी ज्यादा लंबे समय तक नही चल सकी और महज़ कुछ ही समय के भीतर टूट गई। इसी साल मिथुन नें किशोर कुमार की तीसरी पत्नी योगिता बाली से दूसरी शादी की।
खबरों की मानें तो साल 1979 में ही मिथुन नें बॉलीवुड कि एक और अभिनेत्री से शादी की थी ये अभिनेत्री कोई और नही बलकी श्रीदेवी ही थीं श्रीदेवी और मिथुन की शादी के बारे में ज्यादा लोगों को नही मालूम कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी से  मिथुन का अफेयर फिल्मेकर राकेश रोशन की फिल्म जाग उठा इंसान के सेट पर हुई थी| बहरहाल मिथुन और योगिता के चार बच्चे हैं जिनमे ३ लड़के और एक लड़की हैं।
मिथुन की पहली पत्नी हेलेना का बारे में ऐसा माना जाता है कि हेलेना की खूबसूरती को देखकर ही मिथुन को उनसे प्यार हो गया और उन्होनें फौरन हेलेना से शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन बॉलीवुड का दस्तूर है कि यहां हमेशा के लिए कोई नहीं रहता।
हेलेना नें बॉलीवुड में चार फिल्में  की हैं चार फिल्में करने के बाद हेलेना नें बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दें की हेलेना ल्यूक ने साल 1980 में आई फिल्म ‘जुदाई’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होनें वो ‘साथ साथ’ और ‘एक नया रिश्ता’ में भी नजर आईं।
हेलेना से शादी से पहले मिथुन कमल हसन की एक्स वाइफ सारिका के साथ अफेयर को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहे।लेकिन सारिका और मिथुन का अचानक से ब्रेकअप हो गया सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन ने हेलेना से शादी की थी।वहीं हेलेना का भी मिथुन से पहले जावेद खान से ब्रेकअप हुआ था। ऐसे समय में मिथुन और हेलेना दोनों की मुलाकात हुई और दोनों ने शादी कर ली। हालाकि दोनों की शादी केवल 4 महीने ही रही।मिथुन और हेलेना की शादी टूटने की वजह मिथुन और योगिता बाली का अफेयर रहा जिसके बारे में पता चलने के बाद मिथुन और हेलेना नें अपने रिश्ते अलग कर लिए। मिथुन से तलाक लेने के बाद हेलेना न्यूयॉर्क चली गईं हैं और वहां के एक एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट का काम करने लगीं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button