Hindi

मिलिए बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन और उनके बेटों से

फिल्मों में जितनी महत्वपूर्णं भूमिका अभिनेताओं की होती है उतनी ही एहम भूमिका विलेन की भी होती है बात अगर आज के सिनेमा की करें या बीते 70-80 के दशक की सिनेमा की तरह आज कल की फिल्मों में भी विलेन होते हैं लेकिन पुरानी हिंदी फिल्मों की बात ही अलग होती थी पहले के दौर में फिल्मों में भले ही हीरो के डॉयलॉग भूल जाएं लेकिन फैंस विलेन के डॉयलॉग कभी नही भूलते तभी तो शोले फिल्म में गब्बर उर्फ अमजद खान के डॉयलॉग आज भी याद हैं। ये सांभा कितने आदमी थे, दूर रात को जब कोई रोता है तो मां कहती है चुप हो जा बेटा नही तो गब्बर आ जाएगा। ये हांथ मुझे दे दे ठाकुर ऐसे कई डॉयलॉग हैं जो आज भी काफी पॉपुलर हैं। अमरीश पुरी से लेकर गुलशन ग्रोवर, डैनी डेंजोंगप्पा जैसे कई विलेन हैं जिनकी खौफनाक एक्टिंग को आपने फिल्मी पर्दे पर देखा है और सराहा भी है लेकिन क्या आप इन विलेन के बेटों के बारे में जानते हैं। अगर नही तो जानिए बॉलीवुड के मशहूर विलेन और उनके बेटों के बारे में

आइए जानते हैं बॉलीवुड के मशहूर विलेन के बेटे कहां हैं और क्या कर रहे हैं।

जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं डैनी के बेटे रिन्ज़िंग डेन्जोंगपा

खुदा गवाह, घातक,अग्निपथ जैसी फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदार के लिए मशहूर हुए बॉलीवुड विलेन डैनी के बेटे रिन्ज़िंग डेन्जोंगपा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।

गब्बर के बेटे भी कर चुके हैं बॉलीवुड में काम

शोले,कुर्बानी, कालिया, याराना जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में बतौर विलेन राज करने वाले स्वर्गीय अभिनेता अमजद खान आज भले ही इस दुनिया में नही हैं लेकिन अमजद खान अपनी फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है आपको बता दें की अमजद खान के बेटे शादाब खान भी बॉलीवुड में फिल्म राजा की आएगी की बारात के साथ बतौर हीरो एंट्री कर चुके हैं लेकिन शादाब का फिल्मी करियर कुछ खास नही रहा।

बिज़नेसमैन है बॉलीवुड के बैडमैन का बेटा

बॉलीवुड में बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर के बेटे को अपने पापा के फिल्ड में कोई खास इंटरेस्ट नही है यही वजह है की उनके बेटे एक सफल बिज़नेस मैन हैं।

फिल्मों हीरो बनने की तमन्ना रखते हैं रंजीत के बेटे

बॉलीवुड विलेन रंजीत की छवी फिल्मों में एक रेपिस्ट की थी रंजीत का खौफ लड़कियों के बीच इस कदर था कि रियल लाइफ में भी लड़कियां रंजीत से खौफ खाती थीं लेकिन रंजीत के इस मासूम से बेटे को देख यकीन नही होता की चिरंजीवी रंजीत के बेटे हैं बहरहाल चिरंजीवी अपने पापा की तरह ही बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

इंटरनेशनल मॉडल हैं कबीर बेदी के बेटे

खून भरी मांग से बॉलीवुड में सबसे हैंडसम विलेन माने जाने वाले कबीर बेदी के बेटे अदम बेदी काफी पॉपुलर और इंटरनेशनल मॉडल हैं अदम भी जल्द बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं।

बॉलीवुड विलेन और स्टंटमैन एम.बी शेट्टी के बेटे हैं रोहित शेट्टी

बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक के मशहूर स्टंटमैन एम.बी शेट्टी के बेटे रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड के जाने माने फिल्मेकर हैं रोहित शेट्टी गोलमाल, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में कर चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button