Hindi

जानिए बिना विज्ञापन और फिल्मों में काम किए कैसे चलाती हैं रेखा अपना घर

बॉलीवुड की सदा बहरा अभिनेत्री रेखा 63 की उम्र में इतनी खूबसूरत हैं की उनके चेहरे की चमक और उनकी खूबसूरती को देखर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना काफी मुश्किल होता है महज़ 14 साल की उम्र में रेखा नें फिल्मों में काम करना शुरू किया था बेशक रेखा बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपर स्टार रहीं अपने ज़माने में रेखा का फिल्मी करिय हमेशा ही उंचाइयों पर रहा और उन्होनें हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं रेखा की जिंदगी बचपन से ही संघर्षों से भरी रही है।

भले ही रेखा तमिल फिल्म अभिनेता जेमिनी गणेशन और तेलुगू एक्ट्रेस पुष्पवल्ली की बेटी थीं लेकिन फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी उन्हें वो वो एहमियत नही मिली जो किसी भी सितारे की औलाद को मिलती है फिल्मी जगत से जुड़े कई जानकारो का मानना है कि रेखा के पिता गणेशन नें उन्हें अपना नाम देने से इस लिए इंकार कर दिया क्योंकि उन्होनें रेखा की मां पुष्पवल्ली से शादी नही की थी इसके चलते रेखा को कभी पिता का नाम नही मिल सका हालाकि उन्होनें 14 साल की छोटी सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया।

लेकिन बॉलीवुड में उन्हें इतनी आसानी से एंट्री नही मिली रेखा को बॉलीवुड के कई फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं नें इस लिए काम देने से इंकार कर दिया क्योंकि रेखा का रंग बेहद काला था अपने गहरे रंग के कारण रेखा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा कई बार उन्हें फिल्मों के सेट से भी खाली हांथ वापस लौटना पड़ा परिवार का प्यार कभी नही मिल सका।

इसी लिए रेखा नें अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर लगा दिया और जी जान से मेहनत करने में जुट गईं रेखा नें खुदको बदला खुदका मेकओवर कराया और काफी कड़ी मेहनत और कोशिशों के बाद आखिरकार रेखा को फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ रेखा और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जोड़ी दर्शकों के दिलों में इस कदर घर कर गई की इनके नाम मात्र से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने लगीं वैसे रेखा अब फिल्मों में कुछ खास नज़र नही आतीं ना किसी विज्ञापन में ऐसे में सबसे गौर करने वाली बात यह है कि उनका घर खर्च कैसे चलता है।

तो हम आपको बता दें की रेखा राज्य सभा की सांसद हैं और इस लिहाज़ से उन्हें राज्य सभा से सैलेरी मिलती है साथ ही कई बड़े ब्रांड के उद्घाटन और अवार्ड शो में भी रेखा शिरकत करने पहुंचती हैं।

इसमें भी उन्हें अच्छे खासे पैसे मिलते हैं इसके अलावा रेखा की कई प्रोपर्टीज़ हैं जिन्हें उन्होनें किराए पर दे रखीं हैं और हर महीने उन सबका किराया भी आता है साथ है साल में 1 फिल्म में तो रेखा नज़र आती ही हैं जल्द ही रेखा बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्मों नज़र आएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button