Hindi

जानिए टीवी के लोकप्रिय सितारों नें कैसे मनाया अपना ये वैलेंटाइन डे देखें तस्वीरें

बीते 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर टीवी के पॉपुलर सितारों में बेहद खास अंदाज़ में अपना वैलेंटाइन डे मनाया वैलेंटाइन डे का मौका ही ऐसा होता है जो आम प्यार करने वालों के लिए ही नदी बॉलीवुड और टीवी सितारों के लिए भी उतना ही खास होता है। दुनिया भर में मनाए जाने वाले प्यार के इस त्यौहार को मनाने का हर किसी का अपना अलग ही अंदाज़ है। किसी के लिए छोटे पर्दे पर आप सभी का मनोरंजन करने वाले टीवी सितारों अपना ये वैलेंटाइन डे कैसे मनाया आइए जानते हैं।

शोएब दीपिका 

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर लव बर्ड्स दीपिका और शोएब अपने इस वैलेंटाइन डे पर सबसे प्यारे अंदाज़ में रेड केक रेड बलून और रेड रोज़ेस के साथ वैलेंटाइन डे मनाते दिखे। शोएब और दीपिका की ये तस्वीरें इस प्यार से कपल के फैंस के बीच काफी पसंद की जा रहीं हैं।

किश्वर सुयश 

छोटे पर्दे का एक और पॉपुलर जोड़ा जो साल 2016 में ही शादी के बंधन में बंध चुका है किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ये पॉपुलर एक्टर बेहद की अलग और रोमांटिक अंदाज़ में वैलेंटाइन डे मनाते दिखाई दिए थे।

अविका मनीष 

अविका गौर और मनीष रॉय सिंघानी छोटे पर्दे की ये पॉपुलर जोड़ी ससुराल सिमर का दिखाई दी थी इस शो को अल्विदा कहने के बाद मनीष और अविका दोनों काफी लंबे समय से टीवी स्क्रीन से दूर रहे।  लेकिन अपनी शॉर्ट फिल्म की वजह से ये टीवी कपल काफी लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। हालाकि अविका नें कलर्स के शो लाडो के साथ एक बार फिर स्माल स्क्रीन पर दस्तक दे दी है। अविका और मनीष वैलेंटाइन डे के खास मौके पर एक प्यारा सा रोमांटिक टूर करते दिखाई दिए।

जय माही

टीवी औैर बॉलीवुड एक्टर, होस्ट जय भानुशाली और टीवी एक्ट्रेस माही बिज़ की जोड़ी छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक मानी जाती है जय और माही दोनों अपने इस वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे के साथ घूमते दिखाई दिए

Show More

Related Articles

Back to top button