Hindi

जानिए किस हाल में हैं कसौटी जिंदगी की, के अनुराग बासु

स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी की के लीड हीरोइन और हीरो प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत जोड़ी थी स्टार प्लस के इस शो को बंद हुए तकरीबन 9 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन आज भी लोगों की ज़ुबान पर अनुराग और प्रेरणा का नाम बसा हुआ है प्रेरणा उर्फ श्वेता तिवारी को आपने कसौटी जिंदगी की के बाद भी कई टीवी शोज़ में देखा लेकिन अपनी मुस्कुराहट से लाखों दिलों पर राज करने वाले अनुराग के बारे में शायद आप कुछ भी नही जानते होंगें। अनुराग और प्रेरणा की जोड़ी नें काफी लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया।लेकिन 9 साल पहले इस शो के खत्म होने के साथ ही ना केवल अनुराग और प्रेरणां की जोड़ी अलग हो गई। बलकी अनुराग उर्फ सिजेन खान नें हमेशा के लिए भारत को अलविदा कह दिया।

और दुबारा भारत वापस नही आए क्या आप जानना नही चाहेंगे की अनुराग उर्फ सिजेन खान अब कहां गायब हैं और क्या कर रहे हैं।

सिजेन खान को लेकर कुछ समय पहले ही खबरें आईं थीं की सिजेन खान बिग बॉस के सीज़न 10 में दस्तक दे सकते हैं। लेकिन सिज़ेन खान बिग बॉस 10 में तो नज़र नही आए पर उन्हें आप टीवी शो में जरूर देख सकते हैं। सिजेन खान पिछले 9 सालों से पाकिस्तान में रह रहे हैं। और वो पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में भी दिखाई दे चुके हैं।सिजेन अभी भी पाकिस्तान में ही हैं बहरहाल हालही में खबरें आईं हैं की कसौटी जिंदगी की प्रोड्यूसर एकता कपूर जल्द ही अपने इस पॉपुलर शो का सेकेंड पार्ट बनाने जा रही हैं। लेकिन इसमें स्टार कास्ट कौन- कौन सी होगी और ये एकता का टीवी शो होगा या फिर वेब सीरीज़ होगी। फिलहाल इस बात का पता नही चल सका है। दर्शकों को तो बस अब यही इंतज़ार है की कास वो अपने इस अनुराग को एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर देख पाएं।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button