Hindi

जानिए कितनी बदल गईं उतरन की छोटी इच्छा बड़ी होने पर हो गईं कितनी खूबसूरत देखें तस्वीरें

कलर्स का पॉपुलर शो उतरन काफी लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज़ कर चुका है उतरन में आपने इच्छा और तपस्या की दोस्ती और दुश्मनी भी देखी उतरन में बड़ी इच्छा का रोल तो अभिनेत्री टीना दत्ता नें निभाया लेकिन छोटी इच्छा का रोल किसने निभाया क्या आप जानते हैं। उतरन में 2 चोटी बनाने वाली छोटी इच्छा जो अपनी फ्रेंड तप्पू का खयाल अपनी सगी बहन की तरह रखती थीं वो इच्छा अब बड़ी हो चुकी हैं और बेहद खूबसूरत हो चुकी हैं।

उतरन में 8 साल की इस नन्हीं बच्ची इच्छा का किरदार निभाने वाली लड़की का नाम स्पर्श है। स्पर्श अब 17 साल की हो चुकी हैं हालही में 17 साल की इस खूबसूरत हसीना की तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें छोटी इच्छा बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को अपनी खूबसूरती से मात देने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें की उतरन की ये नन्हीं स्टार किड शो में जितनी अच्छी एक्टिंग करती नज़र आईं थीं रियल लाइफ में भी उतनी ही ज्यादा टैलेंटेड हैं।

17 साल की स्पर्श एक ट्रेंड कथक डांसर हैं। उतरन के बाद स्पर्श सोनी टीवी के शो परवरिश के पहले पार्ट में भी नज़र आ चुकी हैं सोनी टीवी के इस शो में स्पर्श राशि के किरदार में नज़र आईं थीं ।

https://www.instagram.com/p/BWsa7DXFisN/?hl=en&taken-by=sparsh.khanchandani

फिलहाल स्पर्श परवरिश के बाद से काफी लंबे समय से टीवी स्क्रीन से दूर हैं। स्पर्श स्टार वन के शो दिल मिल गए, और जरा नच के दिखा जैसे रियलिटी शो में नज़र आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BSJjBRZjInu/?hl=en&taken-by=sparsh.khanchandani

स्पर्श के बारे में आपको एक और बात बता दें लकी लाईस मीना हॉफ द स्कॉय, द प्रिंसेस टेल्स जैसी इंटरनेशल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BOCsHnKAYPw/?hl=en&taken-by=sparsh.khanchandani

ह्यूमन ट्रैफिक पर आधारित फिल्म मीना में भी  स्पर्श काम कर चुकी हैं। फिलहाल स्पर्श फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर स्पर्श काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी अलग-अलग तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। स्पर्श बॉलीवुड में अपना डेब्यू कब कर रही हैं फिलहाल यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button