Hindi

जब से सलमान ने लिखा गाना, तब से होने लगी ढिंचैक पूजा से तुलना, जाने क्या है माजरा

सलमान खान ने अपनी उप कमिंग फिल्म race 3 को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में  जब ट्रेलर आया तब से सलमान ट्रोलर के निशाने पर हैं, और अभी कुछ दिन पहले सलमान का एक गाना रिलीज हुआ है. जिसे आतिफ असलम ने गाया है और सलमान की गर्लफ्रेंड लुलिया वन्तुर ने भी इसमें अपनी आवाज दी है, मगर सबसे बड़ी बात इसे सलमान खान ने लिखा है. इसलिए ये गाना सुर्खियों में है,

अभी तक इस गाने को you tube पर 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं मगर 21 हजार लोगों ने जहाँ लाईक किया है वहीँ 11 हजार लोगों ने इसे ना पसंद किया है

ज्यादातर कमेन्ट नेगेटिव आये हैं जिसमे लोग तरह तरह की बात कर रहे हम आपको इस गाने के you tube के कमेंट दिखा रहे हैं.

 

इसको नापसंद करने वालों में सलमान क फैन भी है सलमान खान को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘भाई मैं आपका बड़ा फैन हूं। लेकिन आप सिर्फ एक्टिंग ही कीजिए। आपने आतिफ असलम की आवाज को बर्बाद कर दिया और यूलिया की कोई जरूरत नहीं थी। प्लीज भाई, आतिफ असलम का सबसे घटिया गाना है ‘सेल्फिश…’। आपको कास्टिंग जैसी चीज नहीं करनी चाहिए’।

 

एक यूजर ने कहा, ‘मैंने ‘रेस 3’ का गाना ‘सेल्फिश..’ सुना और गाना सुनकर मैं शॉक्ड रह गया कि ये गाना  ने लिखा है, क्यों लिखा भाई ये गाना। बजट अच्छा था तो अच्छे गीतकार को लाते, क्यों हमें पका रहे हो.

कई लोग यहाँ तक लिख रहें की ढिंचैक पूजा  के गाने  से अच्छे हैं, लोग सलमान के लिखे गाने  “सेल्फिश” की तुलना ढिंचैक पूजा  के “सेल्फी मैंने ले ली” से कर रहे हैं

लोग इस गाने कई तरह से मजाक कर रहे हैं. मगर भाई के फैन नही भक्त है जिन्हें सलमान की हर चीज अच्छी लगती है. तो उम्मीद है की आगे जाकर ये गाना लोगों को पसंद आये.

Show More

Related Articles

Back to top button