Hindi

जब शाहिद के सामने अचानक से आईं एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर खान क्या हुआ जानें

शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी कभी बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत जोड़ियों में शुमार मानी जाती थी शाहिद और करीना दोनों कभी खुलेआम अपने प्यार का इज़हार किया करते थे लेकिन इसे दुखद घटना ही कह सकते हैं बॉलीवुड का ये लव बर्ड्स एक दूसरे से अलग हो गया शाहिद नें दिल्ली वाली गर्ल मीरा राजपूत के साथ शादी की तो बेबो नें सैफ अली खान के साथ अपनी जिंदगी गुज़ारने का फैसला कर लिया।

शाहिद और करीना शादी के काफी टाइम बाद एक साथ फिल्म उड़ता पंजाब में नज़र आए लेकिन दोनों किसी भी सीन में एक साथ दिखाई नही दिए यहां तक की फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी शाहिद और करीना दोनों नें एक दूसरे को नज़रअंदाज़ ही किया। पर कभी ऐसा भी वक्त आया जब ये एक्स लव बर्ड्स एक फिल्म अवॉर्ड समारोह के दौरान अचानक ही एक दूसरे से टकरा गए बस फिर क्या था सबकी नज़रें शाहिद और करीना पर ही आकर ठहर गईं लोगों को लगा था कि ये दोनों एक दूसरे की नज़रों से बचने की कोशिश करेंगें लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ।

दरअसल शाहिद फोटोग्राफर से सिंगल फोटोग्राफ खिंचवा रहे थे और तभी वहां अचानक से करीना आ गईं शाहिद नें करीना की तरफ देखा और दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा दिए। बात यहीं खत्म नही हुई शाहिद नें करीना की ड्रेस की काफी तारीफ भी की वो भी बेहद सायरना अंदाज़ में शाहिद की बात पर करीना हंस पड़ीं और उन्होनें उनकी बेटी मीशा के बारे में पूछा तो शाहिद नें भी करीना का हाल चाल पूछ ही लिया।

मौका था रेड कार्पेट का बहरहाल मीडिया को इस बात का अंदाज़ा तो नही था कि शाहिद और करीना एक दूसरे को देख किसी अच्छे दोस्त की तरह पेश आएंगें। लेकिन शाहिद और करीना दोनों नें ही इस बात का फैसला कर लिया है कि वो एक दूसरे के साथ दोस्ताना रवैया ही रखेंगें।

Show More

Related Articles

Back to top button