Hindi

जब बॉय फ्रेंड के लिए करीना ने बर्बाद कर दिया बॉबी देओल का करियर

आपने फिल्म जब वे मेट तो देखी ही होगी, देखी नही तो  इसके गाने जरुर सुने होंगे, ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसके गाने सुपर हिट हुए थे. इस फिल्म के लिए करीना कपूर को फिल्म फेयर का बेस्ट एक्टर का आवर्ड मिला था, इस फिल्म में करीना कपूर ने  करियर की  सबसे बेस्ट प्रफोमेंस  दी है. साथ ही इस फिल्म से शाहिद कपूर को नया जीवन दान मिला था क्यूंकि जब वी मेट से पहले शहीद की फिल्मे लगातर फ्लॉप होती जा रही थी, जिससे उनका केरियर ऑलमोस्ट खत्म हो गया था.मगर इस फिल्म के बाद वो स्टार बन गये. मगर आपको जान कर हैरानी होगी की शाहिद वाला रोल पहले बॉबी देओल को ऑफर हुआ था

क्यूंकि जब वे मेट के डायरेक्टर इम्तियाज अली की पहली फिल्म बॉबी के भाई अभय देओल के साथ थी. ये अभय देओल की भी पहली फिल्म थी, जिसे बॉबी के बड़े भाई सनी देओल ने प्रोडूस किया था. इसी दौरान इम्तियाज अली ने बोबी को जब वे मेट ऑफर की थी,

बॉबी देओल के मुताबिक, जब से उन्होंने इम्तियाज अली की मूवी ‘सोचा न था’ देखी तभी से वो इम्तियाज के फैन हो गए थे.

जब वो फिल्म ‘जब वी मेट’ करना चाहते थे तो उसका नाम ‘गीत’ था इस फिल्म के लिए बॉबी ने इम्तियाज अली और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अष्टविनायक से भी बातचीत की थी

हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने इसे एक एक्सपेंसिव फिल्म बताते हुए बाद में इसे बनाने से इंकार कर दिया। उधर करीना भी उस वक़त  इम्तियाज से नहीं मिलीं.

लेकिन बाद में इम्तियाज ने करीना को ये रोल ऑफर किया. मगर करीना ने ये शर्त राखी की वो तब ही ये रोल करेगी अगर इसमें शाहिद को लिया जाय.

करीब 6 महीने बाद बॉबी को उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब यह फिल्म ‘जब वी मेट’ के नाम से शुरू हुई लेकिन तब इसमें उनकी जगह करीना के Ex-ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को लिया जा चुका था.

इसके बाद बोबी का करियर लगतार गिरता गया जो की आज तक भी नही उभरा.बोबी को अब भी मलाल है की यदि करीना उस वक़त शाहिद की सिफ़ारिश नही  करती तो शायद उनका कैरयर कुछ और हो होता वो भी शाहिद की तरह स्टार होते.

Show More

Related Articles

Back to top button