Hindi

 जब डांसिंग अंकल और गोविंदा ने साथ मिलकर किया डांस, फिर तो होना ही था धमाल  

आज कल चारो तरफ बस डांसिंग अंकल उर्फ़ डब्बू अंकल जिनका असली नाम संजीव श्रीवास्तव  इनकी चर्चा हर और हो रही है

डांसिंग अंकल का  डांस वीडियो हाल ही में वायरल हुआ. वीडियो में संजीव उर्फ डब्बू एक फंक्शन में बॉलीवुड स्टार गोविंदा के गाने ‘आपके आ जाने से’ पर नाचते हुए नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि डब्बू रातो रात पॉपुलर  हो गए और कई बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया. और अब अपने डांस से सबको अपना दीवाना बनाने वाली डांसिंग अंकल ने आखिरकार अपने आइडल गोविंदा से भी मुलाकात कर ली है.

https://www.instagram.com/p/Bj9-0a1n-WO/?utm_source=ig_embed

जी हां, डब्बू ने माधुरी दीक्षित के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में गोविंदा से मुलाकात की.

https://www.instagram.com/p/Bj9-a1UnfUp/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें की डांसिंग अंकल गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं, और वो बहुत सालों से गोविंदा से मिलना चाहते थे, मगर अब जाकर उनका सपना पूरा हुआ है, डासिंग अंकल ने जैसे ही गोवंदा को देखा तो उनके पैर छूने लग गये, इस पर गोविंदा ने उन्हें गले लगा लिया,

https://www.instagram.com/p/Bj-A-HSlf9w/?utm_source=ig_embed

इसके बाद दोनों ने जम कर डांस किया. और उनका साथ माधुरी दीक्षित ने भी दिया, फिर क्या जब एक मंच पर गोविंदा माधुरी और डांसिंग अंकल हो तो फिर धमाल तो मचना ही था

Show More

Related Articles

Back to top button