Hindi

जब आदित्य नारायण ने किया मोनालिसा को लिप लॉक ‘किस’ जाने पूरी खबर

गायक उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण ने  बॉलीवुड में अपनी शुरुआत टीवी में होस्टिंग  से हालाँकि उन्होंने बाल कलाकार के रूप में बहुत सी फिल्मे की है |

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि अपने जमाने के सुपरहिट सिंगर का यह बेटा भोजपुरी गाने भी गाता है. इंटरनेट पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर  आदित्‍य नारायण, भोजपुरी एक्‍ट्रेस मोनालीसा के साथ नाचते और गाते नजर आ रहे हैं.

इस गाने को खुद आदित्‍य ने ही गाया है और वीडियो में वह मोनालीसा के साथ लिपलॉक Kiss करते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दे की मोनालीसा भोजपुरी फिल्‍मों की जानी मानी एक्ट्रेस हैं इसके अलावा इन दिनों बंगाली वेब सीरीज ‘डुपुर ठाकुरपो’ के सीजन 2 में नजर आने वाली हैं.

लेकिन मोनालीसा तब चर्चा में जायदा आई थी जब  बिग बॉस के घर में ही अपने बॉयफ्रेंड और भोजपुरी एक्‍टर विक्रांत से शादी थी. मोनालीसा भोजपुरी में सबसे  हाई पेड एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं

Show More

Related Articles

Back to top button