Hindi

घर के बाहर आते ही ज्योति नें खोली घरवालों की पोल जानें बेघर होने के बाद ज्योति नें क्या कहा

बिग बॉस के घर की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी हालही में बिग बॉस के घर से बेघर हुईं हैं गौरतलब है बिहार के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली ज्योति को सबसे कम वोट मिलने की वजह से घर से बेघर होना पड़ा ज्योति नें  बिग बॉस के घर से बाहर आते ही घर के सदस्यों के बारे में कई खुलासे किए ज्योति नें जहां हितेन और हिना को लंबी रेस का घोड़ा बताया वहीं सपना चौधरी को बेहद शातिर और चालाक कंटेस्टेंट बताया।

ज्योति कुमारी नें विकास गुप्ता की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद समझदार और सुलझा हुआ इंसान बताया वहीं साथ ही शिल्पा और विकास की कांट्रोवर्सी और झगड़े के बारे में चर्चा करते हुए ये भी बताया की विकास शिल्पा से सिर्फ इस लिए नाराज़ होते हैं क्योंकि शिल्पा उनकी बातें समझने की कोशिश नही करतीं जब भी वो समझाते हैं।

ज्योति नें शो के हर कंटेस्टेंट के बारे में अपना नज़रिया बताया।

ज्योति कुमारी नें बेनफ्सा और लव के बारे में बताते हुए ये भी कहा की मै ज्यादा बातूनी नही हूंं इसी लिए घर से बेघर हुई लव और बेनफ्सा भी मेरी तरह ही हैं लेकिन बेनिफ्सा सेलीब्रिटी हैं इसी लिए वो सेफ हो गईं वरना वो भी घर से बेघर होतीं।

 

आपने शो के पिछले एपिसोड में देखा होगा की ज्योति घर की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और अर्शी खान के साथ स्मोकिंग ज़ोन में सिगरेट पीती नज़र आईं थीं जिसे देख हिना खान हैरान रह गईं थीं। ज्योति नें मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में अपनी इस हरकत पर पछतावा जाहिर करते हुए ये भी बताया की उन्होनें कभी सिगरेट नही पी थी लेकिन बिग बॉस के घर में अर्शी और शिल्पा के साथ उन्होनें सिगरेट पी जिसका उन्हें काफी पछतावा है क्योंकि शो के दौरान उनके घर वालों नें भी उन्हें ऐसा करते देखा। ज्योति बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अब दिल्ली के अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करेंगीं।

Show More

Related Articles

Back to top button