Hindi

बिग बॉस 11:ग्रैंड फिनाले में आकाश ददलानी नें धमाकेदार परफॉर्मेंस से लगाई आग देखें वीडियो

बिग बॉस 11 में  घर के सबसे बड़े कांट्रोवर्सी किंग आकाश डडलानी ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले घर से बेघर हो गए थे आकाश नें घर से बाहर आने के बाद हिना खान को बिग बॉस का विनर बताया था। वीकेंड के वार में जहां बिग बॉस होस्ट सलमान खान को अंदाज से हंसने पर मजबूर कर देने वाले आकाश ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई।

आकाश का सफर बिग बॉस के घर में  काफी उतार चढ़ाव भरा रहा टॉप 5 में शामिल हो आकाश नें यह बात हर किसी के सामने साबित कर दी कि वो भी एक बेहतरीन कंटेस्टेंट हैं । कम वोट की वजह से आकाश फिनाले से कुछ दिन पहले ही बेघर हो गए । लेकिन ग्रैंड फिनाले के जश्न में शामिल होने आकाश एक बार फिर से बिग बॉस हाउस पहुंचे हैं ग्रैंड फिनाले में आकाश नें अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया।

हालही में कलर्स चैनल ने कल के एपिसोड एक प्रोमो शेयर किया है, जिनमें आकाश रैप करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो से साफ तौर पर मालूम पड़ता है कि इस परफॉर्मेंस को कल यानी बिग बॉस के आखिरी एपिसोड में दिखाया जाएगा।  आकाश अपने मशहूर रैप ‘बैंग बैंग’ के साथ  परफॉर्मेंस देंगे। वीडियो में देखें आकाश की परफॉर्मेंस

बिग बॉस के घर से बेघर हुए सभी कंटेस्टेंट लोनावला पहुँच चुके हैं। सभी कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक धुँआदार परफॉर्मेंस देते दिखाई देंगें। आकाश के अलावा पुनीश और बंदगी कालरा स्वीमिंग पूल में एक सेक्सी डांस परफॉर्म देते भी दिखाई देंगें। ग्रैंड फिनाले में पुनिश , हिना, विकास और शिल्पा ही बाकी रह गए हैं इन चारों में से कल जीत का ताज किसके सिर पर होगा यह जानने के लिए बस कुछ घंटो का इंतज़ार ही बाकी रह गया है वैसे सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से लगातार शिल्पा शिंदे पहले पायदान पर बनी हुई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button