आमिर खान की फिल्म दंगल भले ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी हो । लेकिन गीता और बबीता के रियल लाइफ कोच नें दंगल पर केस कर फिल्म मेकर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं ।
हरियाणा की महिला पहलवान गीता फोगट और बबीता फोगट के कोच पी आर सोंधी नें फिल्म के सिगमेंट्स पर सवाल उठाया है । सोंधी नें फिल्म के कुछ खास सिगमेंट्स को लेकर आमिर खान को लीगल नोटिस भेजा है ।
सोंधी नें फिल्म के सीन्स पर सवाल उठाते हुए कहा फिल्म में दोनो महिला रेसलर के रियल लाइफ कोच का नाम बदला गया है । गीता और बबीता फोगट के रियल लाइफ कोच का नाम पी आर सोंधी है जबकि फिल्म में कोच का नाम पी आर कदम बाताया गया है ।
दंगल की कहानी पर सवाल उठाते हुए सोंधी ने बताया की रियल लाइफ में गीता और बबीता फोगट के मुख्य कोच के अलावा 4 और कोच भी थे जो गीता और बबीता की ट्रेनिंग में उन्हें सपोर्ट करते हैं । जबकि फिल्म में सिर्फ एक ही कोच को हाईलाइट किया गया है ।
हालाकिं इन महिला रेसलर के रियल लाइफ कोच सोंधी नें अब तक फिल्म नहीं देखी, लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने ये बयान दिया कि फिल्म में रेसलर के कोच की भूमिका को गलत तरीके से दिखाया गया है ।
सोंधी नें मीडिया के सामने दंगल को लेकर ये बात भी कही की दंगल की कहानी पूरी तरह से हकीकत नहीं है। आमिर खान की ये फिल्म एक फिक्शन फिल्म है । सोधीं नें फिल्म के खिलाफ आमिर को भेजे गए लीगल नोटिस में इस बात का जिक्र भी किया कि खेल के दौरान महावीर को कमरे में बंद दिखाया गया है ।
गीता और बबीता जब रिंग में लड़ रही होती हैं, उस दौरान उनके पिता उन्हें चियर अप करने के लिए उनके पास मौजूद नही दिखे । जबकि हकीकत में ऐसा नही होता ।
सोंधी ने दंगल के खिलाफ भेजे गए नोटिस में ये बात कुबूल की, कि फिल्म की कहानी में उनके किरदार के साथ न्याय नही किया गया ।
सोंधी नें बताया की वो फिल्म के खिलाफ रेसलिंग फेडरेशन में शिकायत करेंगे ।
सोंधी जल्द ही अपनी इस याचिका के साथ आमिर से मुलाकात करेंगें ।