Hindi

क्या Bigg Boss में सनी लियोनी की तरह पोल डांस करेंगी नेहा पेंडसे ?

बिग बॉस 12 का आगाज हो चुका है. घर में मजेदार कंटेस्टेंट की जोड़ि‍यां पहले दिन से ही इस शो के लिए दर्शकों का रोमांच बढ़ाती नजर आ रही हैं. लेकिन सिंगल सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं, सिंगल एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट भी धीरे धीरे सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगे हैं. जिनमें सबसे पहला नाम नेहा पेंडसे का आ रहा है. नेहा की एंट्री के साथ ही बिग बॉस में उनकी उपस्थ‍ि‍ती सनी लियोनी की याद दिला रही है.

इस शो के फैन्स को अगर याद हो तो बिग बॉस के सीजन 5 में सनी लियानी की वाइल्ड एंट्री ने बिग बॉस शो में लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी थी. इस सीजन में सनी लियानी घर के कंटेस्टेंट को पोल डांस के जरिए एंटरटेन करती दिखीं थी. सनी का पोल डांस उस सीजन की सबसे बड़ी हाइलाइट कही जा सकती है.

https://www.instagram.com/p/BbMdInElkT4/?utm_source=ig_embed

अब जानकारी के लिए ये बता दें कि बिग बॉस 12 की खूबसूरत कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे भी बेहतरीन पोल डांसर हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह आए दिन अपने पोल डांस के वीडियोज शेयर करती आई हैं. नेहा के बारे में ये भी कहा जाता है कि जब उन्हें टीवी शो के लिए अपना वजन कम करने की चेतावनी मिली थी तब उन्होंने इसके लिए पोल डांस का ही सहारा लिया था.

Show More

Related Articles

Back to top button