Hindi

क्या श्रीदेवी की हत्या में था दाउद का हाथ?

श्रीदेवी की अचानक हुई दुखद  मौत की खबर  ने सभी चौंका दिया था, 24 फरवरी को दुबई के एक होटेल कमरे के बाथरुम में वो मृत पाई गईं थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बाथटब में डूब जाने से उनकी मौत हुई और इस मामले में आरोपी रहे उनके पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर को क्लीन चिट भी मिली लेकिन  तब से अब तक इस मामले में लगातार कुछ न कुछ आरोप लगते जा रहे हैं

अब  खबरें आ रही हैं कि एक पूर्व पुलिस ऑफिसर वेद भूषण इस पूरे मामले को एक झूठा केस  मान रहे हैं  और वो श्रीदेवी की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या मानते हैं. वेद भूषण का दावा है कि उन्होंने इस मामले में अपनी निजी जाँच की है और इस जाँच में कुछ और ही बातें सामने आई हैं. जो की पुलिस की रिपोर्ट से बिल्कुल ही अलग है

वेद भूषण ने कहा कि श्रीदेवी की मौत एक हादसा नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश है और वो  यहाँ तक कह रहे हैं कि इस मामले में दाउद भी शामिल है. इस पुलिस अफसर ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि  उन्होंने अपनी निजी जाँच की और वो उस होटेल में भी ठहरा जहां श्रीदेवी की मौत हुई.

 

इस पूर्व पुलिस अफसर के अनुसार जो कहानी श्रीदेवी की मौत को लेकर सुनाई गई है वो विश्वास करने वाली नही है  . वेद भूषण खुद उस होटेल में ठहरे हैं और उनके अनुसार जिस कमरे में श्रीदेवी रुकीं थीं उसके बाथटब में डूबना लगभग असंभव है.हालांकि इस दावे और जाँच का कोई कानूनी आधार नहीं है और श्रीदेवी की मौत का केस दोबारा खोलना पूरी तरह से श्रीदेवी के परिवार या दुबई पुलिस पर निर्भर करता है. यही नही बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पिछले दिनों दावा किया था कि  श्री देवी की मौत के पीछे दाऊद इब्राहिम का हाथ हो सकता है.

इससे पहले भी सुनील कुमार नाम के फिल्म मेकर ने कोर्ट  में याचिका डाली थी कि श्रीदेवी के नाम ओमान में 240 करोड़ रुपये का बीमा था और शर्त ये थी कि अगर उनकी मौत यूएई में होगी तो ही ये रकम परिवार को मिलेगी. हो सकता है कि इतनी बड़ी रकम के लिए उनकी हत्या की गयी हो, हालाँकि उनकी याचिका पुलिस में खारिज कर दी थी |

Show More

Related Articles

Back to top button