Hindi

क्या नेहा धूपिया सच में प्रेगनेंट है ? पिता ने दिया जवाब

कई दिनों से नेहा धूपिया और अंगद बेदी की  गुपचुप तरीके से हुई  शादी से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, हर दिन नेहा और अंगद की  शादी की कुछ न कुछ खबरे सोशल मीडिया पर वायरल  होती  रहती है,

लेकिन ताजा खबर जो की जिसने सोशल मीडिया ओअर तहलका मचा दिया वो खबर हैकि  नेहा धूपिया प्रेग्नेंट  है इसलिए उन्होंने आनन फानन में शादी की है इस खबर पर हालांकि, नेहा और अंगद दोनों कुछ भी  कमेंट करने से बचते आ रहे हैं, उनकी चुप्पी से लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए  कि जरुर नेहा धूपिया  प्रेग्नेंट  होगी इसलिए उन्होंने इतनी जल्दी शादी की, कि उनकी शादी में उनके बेस्ट फ्रेंड भी नही आये, आपको बता दें की दोनों की शादी इसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ

लेकिन अब नेहा के पिता  प्रदीप धूलिया ने इस बारे में खुलकर बात की है

उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसा कुछ नहीं है, दोनों ने जल्दबाजी में शादी कर ली, इसलिए लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, लोग कुछ भी अफवाह फैलाते रहते हैं’

नेहा के पिता की इस बात से ये साफ हो गया है कि नेहा अभी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट नहीं कर रही हैं,

नेहा के पिता ने कहा ‘ये रिश्ता दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ है, ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा लोग सोच रहे हैं,  ये दोनों परिवारों और कपल ने मिलकर तय किया क्योंकि दोनों के पास ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स के चलते टाइम कम था, शादी की डेट फाइनल होने के बाद हमें इसकी तैयारी करने के लिए सिर्फ एक-दो दिन ही मिले’

 

बता दें कि नेहा धूपिया इस साल ईला में नजर आने वाली हैं। वहीं, अंगद बेदी अपनी फिल्म सुरमा को लेकर बिजी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button