Hindi

क्या जब वी मेट से बेहतर साबित होगी जब हैरी मेट सेजल जानिए ?

हालही में शाहरूख अनुष्का की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का ट्रेलर लॉंच किया गया है जिसे देख आपको फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट की याद तो जरूर आई होगी जी हां करीना कपूर और शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म होने के साथ ही जब वी मेट बॉलीवुड की टॉप 10 रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है ।

 

महज़ 17 करोड़ के बजट में बनी जब वी मेट नें बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी इस फिल्म में बेस्ट डायलॉग के लिए इम्तियाज अली को फिल्मफेयर समेत कई अवार्ड मिले वहीं शाहिद और करीना को इस फिल्म के लिए बेस्ट जोड़ी के अवार्ड के साथ कई बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के अवार्ड मिले जब वी मेट की जोरदार सफलता को देखते हुए फिल्म को हिंदी के अलावा 4 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया गया ।

शाहरूख और अनुष्का स्टारर जब हैरी मेट सेजल भी रोमांटिक फिल्म है फिल्म में अनुष्का का किरदार जब वी मेट की गीत उर्फ करीना कपूर से काफी मिलता जुलता है इम्तियाज अली की इस फिल्म में भी शाहरूख और अनुष्का पूरी फिल्म में यात्रा करते दिखाई देते हैं दोनों की ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री काफी जोरदार दिख रही है फिल्म के गाने बीच-बीच में, बटर फ्लाई जैसे गानों को यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है गुजराती कुड़ी सेजल उर्फ अनुष्का अपने फियांसे की दी हुई मंगनी की अंगूठी ढूंढने यूरोप जाती हैं जहां उनकी मुलाकात टूरिस्ट गाईट हरमिंदर उर्फ हैरी से होती सेजल भी गीत की तरह ही काफी बातूनी हैं दोनों के बीच जब वी मेट के आदित्य और गीत की तरह ही नोक झोक होती है जो फिल्म के आखिर में प्यार में बदल जाती है । फिल्म के गानों और ट्रेलर में दिखी शाहरूख -अनुष्का की कैमेस्ट्री और डायलॉग देखने के बाद पूरी उम्मीद है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित होगी।

इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म के 10 साल बाद जब हैरी मेट सेजल को लेकर इम्तियाज अली एक बार फिर दर्शकों के सामने एक नई लव स्टोरी लेकर आए हैं  दोनों ही फिल्मों की काफी कहानी मिलती जुलती है लेकिन जब वी मेट की रिलीज़ के दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे दोनों का ऑफ स्क्रीन रोमांस पर्दे पर भी उभर कर आया लेकिन क्या जब हैरी मेट सेजल में भी शाहरूख और अनुष्का दर्शकों को यही एहसास दिला पाने में सफल हो पाएंगे फिलहाल ये तय कर पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button