Hindi

क्या ? इस एक्ट्रेस से होने वाली है सलमान की शादी, नाम जान कर चौंक जायेंगे आप

सलमान की शादी को लेकर कई कयास लागाये जाते हैं पिछले 20 – 25 सैलून से लगातार सलमान का नाम किसी न किसी  एक्ट्रेस से जुड़ता रहा है. चाहे वो संगीता बिजलानी हो, सोमी अली हो या फिर ऐश्वर्या राय हो,  जब भी सलमान का नाम इन एक्ट्रेसों से जुड़ा तभी  से कयास लगाये  जाने  लगे की शायद सलमान शादी कर ले, लेकिन ऐसा हो न सका.

सलमान की जिंदगी से ऐश्वर्या राय के जाने के बाद सलमान का नाम कैटरिना से जुड़ा तब सभी को लगा की इस बार तो शायद सलमान की शादी हो जायेगी मगर बाद में कैटरिना ने भी सलमान को छोड़ कर रणवीर  कपूर के साथ रिलेशनशिप में हो गयी हालाँकि बाद  में रणवीर कपूर से कैटरिना  कैफ का ब्रेकअप हो गया | और उसके बाद कैटरिना सलमान खान के पास आ गयी

मगर दोनों के बीच क्या रिश्ता है अभी ये कोई नही जानता |

इसी बीच जब कैटरिना ने सलमान का साथ छोड़ा तब सलमान खान की गर्लफ्रेंड बनी  पिछले साल सलमान खान और उनकी गर्लफ्रेंड लुलिया की शादी की खबरें आई थी. खबर थी की वे सलमान की जन्मदिन पर शादी करेगे लेकिन हर बार की तरह ये भी मात्र अफवाह ही निकली. गौरतलब है की लुलिया विदेशी मॉडल की मॉडल और एक्ट्रेस है और सलमान की फॅमिली के काफी करीब आ गई थी. जिसके बाद मीडिया में कयास लगाये जा रहे थे की वे जल्द ही शादी करेंगे. लेकिन अब खबर है की उनका ब्रेकअप हो चूका है.

मगर अब सलमान खान की नजदीकियां  एक ऐसी एक्ट्रेस से हो रही है जिसके साथ सलमान खान ने अभी तक कोई फिल्म तो नही की मगर दोनों को कई मोकों पर साथ देखा गया |

जी हाँ वो एक्ट्रेस है हुमा कुरैशी, हुमा ने अपने कैरियर किस शुरुआत की थी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से  हुमा जितनी टैलेंटेड एक्ट्रेस है उतनी ही खुबसूरत भी है |

हाल ही में सलमान और हुमा को सीसीएल मैच के दौरान देखा गया,  दोनों ने  साथ में काफी टाइम बिताया, यहाँ तक की हुमा को सलमान के भाई सोहेल खान के साथ भी मजाक मस्ती करते हुए देखा गया |

इसके अलावा सलमान के परिवार के लोग भी हुमा को काफी पसंद करते हैं, अब कयास लगाये जा रहे हैं  की शायद इस बार सलमान खान का घर बस जाए |

Show More

Related Articles

Back to top button