Hindi

क्या आप जानते हो दिवाली पर माता के साथ गणेश जी की पूजा क्यों की जाती हैं?

कुछ दिनों बाद ही दिपावली का त्यौहार आने वाला है, तो इस पर सभी विधिवत लक्ष्मी जी की की पूजा करते है और आने वाले दिनों के लिए परिवार में सुख समर्धि की मन्नत मांगते है।हम सभी धन कि देवी  की तो पूजा करते ही है,  लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी भी पूजा की जाती है।पर बहुत कम लोग यह जानते होंगे की गणेश जी की पूजा लक्ष्मी माँ के साथ क्यों की जाती हैं। आज हम इसी बारे में चर्चा कर रहे है।indiatv3a6469_lakshmi

माता के वाहन से जुड़ा है गणेश जी का साथ – माता का वाहन उल्लू है और आप ये जानते हो की उल्लू को दिन में कुछ नहीं दिखाई देता है। ऐसे में जब माता लोगो के उद्धार के लिए निकलती है, तो माँ गणेश जी की वन्दना करके आती है और इसीलिए लोग माता के साथ गणेश जी की पूजा करते हैं। आगे और भी गणेश जी से जुड़े तथ्य है पढ़े –

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Back to top button