क्या आपको पता है, 2000 का नोट छापने में लगते हैं 4.18 रुपये, जानें- हर नोट की कीमत
भारत सरकार ने 500 रुपये के पुराने नोट बंद करके नए नोट छापने शुरू कर दिए और भारतीय करेंसी में 200 और 2000 का नोट भी जुड़ गया. बताया जाता है कि नए नोट आने और नोटबंदी से नोट छापने पर काफी पैसे खर्च भी हुए हैं. आइए जानते हैं आखिर एक नोट छापने में कितने रुपये खर्च होते हैं.
आरटीआई के जवाब में सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 10 रुपये के 1000 नोट में 1010 रुपये का खर्चा आता है यानी एक नोट का खर्च 1.01 रुपये है.
20 रुपये के 1000 नोट में 1000 रुपये यानी एक नोट का खर्च 1 रुपये है.
50 रुपये के 1000 नोट में 1010 रुपये यानी एक नोट में 1.01 रुपये का खर्च आता है.
100 रुपये के 1000 नोट 1510 रुपये में छपते हैं. यानी एक नोट की छपाई की कीमत 1.51 रुपये है.
500 रुपये के 1000 नोट छापने में 2570 रुपये का खर्च आता है, यानी एक नोट का खर्चा 2.57 रुपये है.
वहीं 2000 रुपये के 1000 नोट 4180 रुपये में छपते हैं और एक नोट की कीमत 4.18 रुपये है.
बता दें कि पुराने 500 के नोट में 1000 नोट में 3090 रुपये यानी एक नोट में 3.09 रुपये का खर्च आता था.
दूसरी ओर 1000 रुपये का नोट 3.54 रुपये में छपता था.