Hindi

कॉमेडियन भारती सिंह की तबियत अचानक बिगड़ी लीवर सर्जरी के लिए पहुंची अस्पताल

छोटे पर्दे की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की तबियत अचानक बिगड़ने से उन्हें मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया भारती सिंह को आपने कुछ समय पहले ही अपने मंगेतर हर्ष लिंबचिया के साथ नच बलिए के सीज़न 8 में पार्टीसिपेट करते देखा होगा भारती और हर्ष की जोड़ी फाइनल तक पहुंच पाती इसके पहले ही हर्ष के पैरों में अचानक लगी चोट और फिर भारती के पेट में अचानक से उठे दर्द की वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा भारती की तबियत ज्यादा बिगड़ता देख उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया खबरों की मानें तो भारती को लीवर में स्टोन की शिकायत होने पर अस्पताल ले जाया गया।

  भारती सिंह और उनके मंगेतर हर्ष के लिए शायद नच बलिए 8 बेहद अनलकी रहा तभी तो शो के दौरान कभी भारती की तबियत खराब हुई तो कभी हर्ष की वैेसे आपको याद होगा की ऐसा पहली बार नही है जब भारती की तबियत अचानक से खराब हुई है भारती को इससे पहले हार्ट पेन की शिकायत हो चुकी है आपको बता दें की 2 दिन पहले 21 जून को अचानक से पेट दर्द की शिकायत होने पर भारती को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है सोर्सेस से मिली जानकारी के मुताबिक भारती का चेकअप करने के दौरान डॉक्टर्स नें उन्हें गॉल ब्लैडर स्टोन डाइग्रोज की शिकायत बताई।

हालाकि डॉक्टर्स नें अब भारती की हालत खतरे से बाहर बताई है साथ ही भारती नें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की वो अब खतरे से बाहर है फैंस के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया भी कहा है।

डॉक्टर नें भारती को सलाह दी है की जल्द से जल्द इस स्टोन को हटाने के लिए लिवर की सर्जरी करनी होगी फिलहाल भारती हॉस्पीटल से घर आ गई हैं और बेड रेस्ट कर रही हैं साथ ही डॉक्टर्स से पूरी एडवाइस ले रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं । भारती भले ही नच बलिए का हिस्सा अब नही हैं लेकिन इसके बाद भी वो नच बलिए का ग्रैंड फिनाले मिस नही करना चाहतीं थी बहरहार आपको बता दें की नच बलिए में सनाया दिव्यांका और सनम तीनों अपने अपने बलिए के साथ एक दूसरी जोड़ियों  को कांटे की टक्कर देनें में लगी हैं।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button