Hindi

इस पॉपुलर एक्टर को हुआ कैंसर इलाज के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से मांग रहे मदद

छोटे पर्दे समेत कई सुपर हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सीताराम पंचाल कैंसर से ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं सीताराम का नाम भले ही ज्यादा पॉपुलर ना हो लेकिन उनकी एक्टिंग की लोग आज भी सराहना करते हैं आपको बता दें की सीताराम पान सिंह तोमर, पीपली लाइव, बैंडिट क्वीन, जॉली एल एलबी जैसी फिल्में कर चुके हैं लेकिन  इसे इस अभिनेता का दुर्भाग्य ही समझा जा सकता है की उन्हें कैंसर जैसी बिमारी के इलाज के लिए पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते सीताराम के परिजन अब सोशल मीडिया पर लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं।

 

आपको बता दें की सीताराम अपने घर में इकलौते कमाने वाले शख्स हैं उनकी बिमारी के बाद से ना तो वो काम कर सकते हैं और ना ही उनके पास आर्थिक कमाई का कोई दूसरा ज़रिया है सीताराम काफी लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी की पीड़ा झेल रहे हैं आज कल की अंग्रेजी दवाईयों का साइड इफेक्ट सीताराम सहन नही कर सकते जिसकी वजह से वो आयुर्वेद का सहारा ले रहे हैं लेकिन पैसों की तंगी और परिवार की माली हालात को देखते हुए सीताराम अब सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं सोशल मीडिया पर सीताराम के परिजन लोगों से आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहे हैं।

सीताराम पिछले तीन सालों से इस जानलेवा बिमारी से जूझ रहे हैं लेकिन अब उनके शरीर में इतनी भी हिम्मत नही बची है की वो अपने इलाज के लिए पैसे जुटा पाएं इसी वजह से सीताराम  सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं आपकी छोटी सी मदद सीताराम के लिए बहुत कारगर साबित हो सकती है।

https://www.facebook.com/sitarampanchaltheactor/posts/862515827236966?sw_fnr_id=3939989551&fnr_t=0

सोर्सेस की मानें तो सीताराम की मदद के लिए उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद  सुशांत सिंह,मनोज जोशी, संजय मिश्रा जैसे एक्टर सामने आए हैं वहीं फिल्मेकर अश्विनी चौधरी नें भी सीताराम की पोस्ट को ट्वीटर पर ट्वीट कर लोगों से उनके लिए मदद की अपील की है ।

अश्विनी चौधरी नें सोशल साइट ट्वीटर पर सीताराम की पांचाल की तस्वीर को पोस्ट कर साथ ही उनके मैसेज़ के साथ उनका अकाउंट नंबर भी शेयर किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी समाइत और क्षमता के अनुसार उनके इलाज के लिए पैसे डाल सकता है।

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button