Hindi

केदारनाथ: डेब्यू होने से पहले ही सारा अली खान  कंट्रोवर्सी में, फिल्म के डायरेक्टर ने किया केस

 

केदार नाथ फिल्म जब से बन रही है तब से विवादों में है, पहले इस फिल्म के प्रोडूसर आपस में झगड़ गये जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गयी थी. मगर अब फिल्म को रोनी स्क्रूवाला ने ख़रीदा तो सबको लगा की अब अब सब कुछ सही हो जायेगा, मगर ऐसा नही है फिल्म को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है

क्या है पूरा  मामला ?

दरअसल फिल्म की लीड एक्टर्स सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही है. तो इस फिल्म को साइन करते वक़त सारा ने फिल्म ने प्रोडूसर डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था की जब तक केदारनाथ रिलीज नही हो जाती तब तक वो किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग नही कर सकती मगर ऐसा नही हुआ सारा ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा  को साइन किया और अगले महीने जून से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली है इस बात से केदार नाथ फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर नारज हो गये उन्होंने सारा पर चीटिंग का आरोप लागते हुए केस कर दिया है मामला अब कोर्ट तक पहुँच गया है

एग्रीमेंट्स में ये साफ लिखा था फिल्म की शूटिंग के दौरान वह सभी डेट्स पर मौजूद रहेंगी लेकिन जब मेकर ने सारा को मई से 5 जुलाई तक शूटिंग के लिए मौजूद रहने को कहा तो उनकी और से बताया गया कि सारा जून में सिंबा की शूटिंग में बिजी हैं. अब प्रोड्यूसर की डिमांड है कि या तो सारा पहले अपनी कमिटमेंट्स पूरी करें या फिर 5 करोड़ का हर्जाना भरें

अभी केदार नाथ की शूटिंग खत्म नही हुई है, अब ऐसा माना जा रहा है की शायद इस फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट नही हो पायगी. क्यूंकि डायरेक्टर और एक्टर्स के बीच खायी पैदा हो गयी है.

कुछ दिन पहले सैफ अली खान अपनी बेटी सारा के सस्थ अभिषेक कपूर के ऑफिस में पहुंचे थे तब सभी को हैरानी हो रही थी की आखिर सैफ वहां क्या कर रहे हैं, मगर आज मामला समझ मे आ गया है की सैफ वहां क्यूँ गये थे

केदारनाथ में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूज नजर आने वाले है तो वहीं फिल्म सिंबा में उनके साथ  रणवीर सिंह नजर आएंगे

फिल्म को करण जौहर और रोहित शेट्टी मिलकर बना रहे है औऱ इसमे एक्शन काफी ज्यादा देखने को मिलने वाला है. आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिस ऑफीसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और फिल्म एक्शन कॉमेडी होगी.

 

 

वहीँ केदारनाथ की बात करें तो ये फिल्म 2013 में  केदारनाथ में आई बाढ़ पर आधारित है है जिसकी शूटिंग पिछले एक साल से चल रही है मगर बार किसी न किसी विवाद के चलते इसकी शूटिंग रूकती जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button