Hindi

कुशाल टंडन से अपने रिश्ते पर खुलकर पहली बार बोलीं अंकिता लोखंडे

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और टीवी एक्टर कुशाल टंडन के बीच अफेयर की खबरें काफी लंबे समय से मीडिया की सुर्खियों में थीं अंकिता और कुशाल कई बार एक दूसरे के साथ कई जगहों पर नज़र आए जिसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रहीं थीं अंकिता और कुशाल दोनों नें ही कभी अपने रिश्ते और अफेयर के सवाल पर मीडिया को जवाब नही दिया लेकिन काफी लंबे समय बाद आखिरकार अंकिता नें खुलकर मीडिया के सामने इस मुद्दे पर बात की ।

अंकिता नें कहा की मैनें कुशान के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की इसका मतलब ये नही है की कुशाल और मै एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं हालही में एक एंटरटेंमेंट वेब पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में अंकिता नें कहा उन्हें हैरानी होती है जब वो ऐसी खबरें सुनती हैं इतना ही नही अंकिता नें कहा की कुशाल के अलावा भी उनका नाम कई लोगों के साथ जोड़ा जाता है जिसमें बिज़नेस मैन विवेक जैन भी शामिल हैं ।

अंकिता नें आगे बताया की एक ही साल में उनका नाम एक साथ तीन-तीन लड़कों के साथ जोड़ा गया उन्होनें कहा की क्या ऐसा हो सकता है की एक अच्छे परिवार की लड़की एक ही साल में एक साथ 3-3 लड़कों को डेट करे उनके साथ रिलेशनशिप में रहे अंकिता नें कहा की सिर्फ वही नही बलकी वो तो क्या उनकी जगह कोई भी और लड़की ऐसा नही कर सकती ।

ज्ञात हो की  अंकिता लोखंडे ज़ी टीवी के शो पवित्र रिश्ता में अर्चना के किरदार में दिखाई दीं थीं  इस शो से अंकिता घर -घर में लोगों की चहेती बहू और बेटी बन गईं अंकिता टीवी शो के बात जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में झलकारी बाई के किरदार में दिखाई देंगी ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button