Hindi

किसी फिल्म स्टार से कम नहीं हैं टीम इंडिया के इस गेंदबाज़ की पत्नी

क्रिकेटर्स की लाइफस्टाइल बॉलीवुड स्टार्स से किसी भी मामले में कम नहीं होती। बात चाहे पैसों की हो या खूबसूरत पत्नी की, सभी मामले में क्रिकेटर्स बॉलीवुड स्टार्स को कड़ी टक्कर देते रहते हैं।

https://www.instagram.com/p/BGbi4jswBFD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर गेंदबाज़ उमेश यादव की पत्नी तान्या वधवा भी खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। 29 साल के उमेश यादव नें साल 2013 में तान्या से शादी की थी उमेश और तान्या की लव स्टोरी भी किसी रोमांटिक फिल्म की कहानी से कम नही हैं।

https://www.instagram.com/p/1H7zUnwBOW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control

खेल के मैदान पर हमेशा ही शांत और गंभीर नज़र आने वाले उमेश यादव असल जिंदगी में बेहद चंचल स्वभाव के हैं। वहीं पत्नी तान्या भी अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के चलते काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

2010 में मिले थे उमेश और तान्या

https://www.instagram.com/p/uiaS0_QBD6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control

भारतीय गेंदबाज़ उमेश यादव और तान्या की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स कर रहीं थीं तान्या

https://www.instagram.com/p/uVFgeTQBNo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control

उमेश यादव आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से मैच खेल रहे थे और तान्या अपनी फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी कर रहीं थीं।

दो साल बाद उमेश नें तान्या से कही अपने दिल की बात

https://www.instagram.com/p/BEs6h7nQBGv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control

कहते हैं दोस्ती ही प्यार का पहला कदम है प्यार उमेश और तान्या दोनों नें दो साल तक अपनी दोस्ती निभाई और अच्छे दोस्त बनने के बाद आखिरकार दो साल बाद उमेश नें तान्या को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया।

शादी के लिए बेलने पड़े कई पापड़

https://www.instagram.com/p/tZsTexQBOX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control

उमेश नें तान्या को शादी के लिए प्रपोज़ तो कर दिया लेकिन दोनों के परिवार इस शादी के लिए बिलकुल राज़ी नहीं थे इसके बाद जैसा होता है उमेश और तान्या दोनों नें परिवार वालों को मनाने के लिए काफी सारे पापड़ बेले।

2013 में हमेशा के लिए मिल गए दो दिल

https://www.instagram.com/p/Bfq6oDnnilV/?hl=en&taken-by=umeshyaadav

काफी कोशिशों के बाद उमेश और तान्या के परिवार दोनों की शादी के लिए राज़ी हो गए। और आखिरकार 2013 में दोनों की शादी हो गई।

हनीमून के लिए बीसीसीआई से मिली खास इजाज़त

https://www.instagram.com/p/BfLYobQn-6Z/?hl=en&taken-by=umeshyaadav

शादी के कुछ समय बाद ही उमेश को चैम्पियनस ट्राफी के लिए इंग्लैंड जाना था लेकिन BCCI की तरफ से खिलाड़ियों को अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने की इजाज़त नहीं थी। लेकिन उमेश की नई-नई शादी हुई थी इसी वजह से केवल उमेश को अपनी पत्नी साथ ले जाने की इजाज़त मिली।

Show More

Related Articles

Back to top button